Promotion News: 150 से ज्यादा अधिकारियों का प्रमोशन... 50 अफसर बने मैनेजर... आदेश जारी.....
Promotion to more than 150 officers of Assistant Deputy Manager category in SECL




Promotion News
नयाभारत डेस्क। एसईसीएल में जूनियर मैनेजमेंट स्केल के लगभग 172 अधिकारी पदोन्नत हुए हैं । इस बाबत कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता ने आदेश जारी किया। जिसके तारतम्य में मुख्यालय बिलासपुर से पदोन्नति आदेश जारी किए गए। ये सभी अधिकारी सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर व डिप्टी मैनेजर ) स्तर के हैं । इनमें सर्वाधिक 122 अधिकारी डिप्टी मैनेजर बने हैं तथा ये माइनिंग, कार्मिक, ई एंड एम, उत्खनन , विधि , चिकित्सक , सर्वे, वित्त , सेल्स , सिस्टम्स सहित अलग अलग सँवर्ग से जुड़े हैं । कुल 50 अधिकारी मैनेजर बने हैं जिनमें सर्वाधिक ३३ कार्मिक सँवर्ग के हैं । सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है ।