Promotion News: 150 से ज्यादा अधिकारियों का प्रमोशन... 50 अफसर बने मैनेजर... आदेश जारी.....

Promotion to more than 150 officers of Assistant Deputy Manager category in SECL

Promotion News: 150 से ज्यादा अधिकारियों का प्रमोशन... 50 अफसर बने मैनेजर... आदेश जारी.....
Promotion News: 150 से ज्यादा अधिकारियों का प्रमोशन... 50 अफसर बने मैनेजर... आदेश जारी.....

Promotion News

नयाभारत डेस्क। एसईसीएल में जूनियर मैनेजमेंट स्केल के लगभग 172 अधिकारी पदोन्नत हुए हैं । इस बाबत कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता ने आदेश जारी किया। जिसके तारतम्य में मुख्यालय बिलासपुर से पदोन्नति आदेश जारी किए गए। ये सभी अधिकारी सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर व डिप्टी मैनेजर ) स्तर के हैं । इनमें सर्वाधिक 122 अधिकारी डिप्टी मैनेजर बने हैं तथा ये माइनिंग, कार्मिक, ई एंड एम, उत्खनन , विधि , चिकित्सक , सर्वे, वित्त , सेल्स , सिस्टम्स सहित अलग अलग सँवर्ग से जुड़े हैं । कुल 50 अधिकारी मैनेजर बने हैं जिनमें सर्वाधिक ३३ कार्मिक सँवर्ग के हैं । सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है ।