कांग्रेस नेता का हनीट्रैप: रेप में फंसाने की धमकी.... फेसबुक पर दोस्त बनी लड़की ने पहले वसूले 2.50 लाख... फिर ब्लैकमेल कर मांगने लगी 50 लाख..... 10 लाख रुपए लेते गिरफ्तार......
Honeytrap of Congress leader demanded 50 lakhs Woman lakh rupees friendship Facebook Arrested




...
Honeytrap of Congress leader: फेसबुक (facebook) पर अनजान महिला से दोस्ती (friendship with unknown woman) करना सरपंच और कांग्रेस नेता (Congress leader) को भारी पड़ गया। बीकानेर में फेसबुक (facebook) पर कांग्रेस नेता (Congress leader) के हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला सामने आया है। फेसबुक (facebook) पर बनी दोस्त ने रेप केस (rape case) में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख रूपये की डिमांड (demanded 50 lakhs) शुरू कर दी। कांग्रेस नेता (Congress leader) की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
मामला बीकानेर के जररासर (Jarrasar of Bikaner) का है। जसरासर के सरपंच व कांग्रेस नेता (Congress leader) रामनिवास की फेसबुक (facebook) पर ऋतु चौधरी नाम की लड़की से दोस्ती हुई। ऋतु से उसकी लगातार बात होती रही। लड़की अलग-अलग कारण बताकर सरपंच रामनिवास से ढ़ाई लाख रूपये (2.5 lakh) ले लिये। रामनिवास ने जब पैसे वापस मांगे तो ऋतु चौधरी ने रेप केस में फंसा देने की धमकी देने लगी। परेशान जनप्रतिनिधि ने इस मामले में थाने में शिकायत की, जिसके बाद ऋतु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
50 लाख की डिमांड (demanded 50 lakhs) जब महिला करने लगी तो कांग्रेस नेता (Congress leader) उससे पैसे कम लेने की बात करने लगा। इसी दौरान 10 लाख रुपये में बात की। सरपंच ने महिला को ये कहकर बुलाया कि वो 10 लाख रूपये आकर ले जाये। जिसके बाद जैसेही महिला आयी, पुलिस ने ऋतु चौधरी (25) साल निवासी बेनीसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार (Arrested with Rs 10 lakh) किया। गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे मे पता लगाया जा रहा है।