CG General knowledge : CG PSC और व्यापम में विज्ञान से सम्बंधित पूछे जा सकते है ये प्रश्न ...ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी से बढ़ेंगे मार्क्स…CG प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल……

CG General knowledge : CG PSC और व्यापम में विज्ञान से  सम्बंधित पूछे जा सकते है ये प्रश्न ...ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी से बढ़ेंगे मार्क्स…CG प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल……

नया भारत डेस्क : Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप  प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है । CG General knowledge

हमारे आज के अंक में है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग और छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे जा सकने वाले विज्ञान के प्रश्न का संकलन CG General knowledge

  1. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया वायुमंडल CO2  के स्तिथरीकरण का कार्य  करती है ?
    A) श्वशन
    B) प्रकाश-संश्लेषण
    C) वनोंन्मुलन
    D) आकाशीय बिजली
  2.   निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक मेटाबोलाईट का उदाहरण है ?
    A) कोडीन                B) एंथोसाइनिन
    C) केरोटिनोइड         D) गैलैकटोस
  3. आर. एच. व्हिटेकर द्वारा प्रस्तावित  पांच जगत वर्गीकरण निम्नलिखित में से किस पर आधारित है ?
    A)  पोषण का ढंग
    B) प्रजनन का ढंग
    C) कोशिका संरचना
    D)  ये सभी
  4. ‘सामान्य श्वसन परिपथ’कहां जाता है ?
    A) किण्वन
    B) आक्सीकरणी फाँस्फ्लोरिलेशन
    C) ग्लाइकोलिसिस
    D)  सिट्रिक अम्ल च्रक
  5. कॉपर अयस्क है ?
    A) मैग्रटाईट                         B) मैलेकाइट
    C) कैलेमाइन                        D)  सिडेराइट
  6. ‘कोहरा’ किसका कोलाइड है ?
    A)  द्रव के कण गैस में परिक्षेपित  है 
    B)  गैस के कण में परिक्षेपित  है 
    C)  ठोस के कण में परिक्षेपित  है 
    D)  ठोस के कण में परिक्षेपित  है 
  7. निम्नलिखित में से कौन सी गैस कार्बोक्सिन-हिमोग्लोबिन बनाती है ?
    A) co                     B) co2
    C)o3                              D)  02
  8. केम (CAM ) पादपों में रंध्र :-
    A) हमेशा खुले रहते है
    B) कभी नही खुलते
    C) दिन में खुलते एवं रात्रि में बंद हो जाते है
    D)  रात्रि में खुलते एवं दिन में बंद हो जाते है
  9. विज्ञापन के लिए प्रयुक्त रंगीन डिस्चार्ज नलिका में मुख्यत होता है -
    A) जिनान                B) हीलियम
    C)नियाँन                 D)आर्गन
  10. गुणसूत्र निर्मित होते है :-
    A) आर. एन .ए. एवं डी. एन. ए. से
    B) आर. एन .ए.एवं लिपिड से
    C) डी.एन.ए. एवं शर्करा से
    D)  डी.एन.ए एवं प्रोटीन से

    उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर कल के अंक दिनांक 13 मार्च 2022  में प्रकशित किये जाएंगेCg General knowledgeप्रश्नों को PDF प्रारूप में प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम लिंक में क्लिक कीजिये 
    https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu
     

    हमारे पिछले अंक केपंचायती राज और नगरीय निकाय  के प्रश्नों के हल इस प्रकार है 

  11. जिला पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन  कौन करता है ?
    A) जिला पंचायत के  सदस्य
    B) जिला पंचायत के पड़ें सदस्य
    C) जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य
    D) जिले के मतदाता
  12. कितने प्रतिशत सरपंच जनपद पंचायत के पदेंन सदस्य होते है ?
    A) 20
    B) 25
    C) 50
    D) 100 

     
  13. अविश्वाश प्रस्ताव जनपद पंचायत के अध्यक्ष के विरुद्ध पारित करने के लिए कितना बहुमत आवश्यक है ?
    A) उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों का बहुमत
    B) निरपेक्ष बहुमत
    C) उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत
    D) उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों का ¾ बहुमत

     
  14. किसे प्रत्यावर्तन द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ?
    A) जनपद पंचायत का अध्यक्ष
    B) जिला पंचायत का अध्यक्ष
    C) सरपंच
    D) उपयुक्त में से कोई नहीं

     
  15. जनपद पंचायत का अध्यक्ष जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है  जिला पंचायत की किस स्थायी समिति का सदस्य हो सकता है ?
    A) सामान्य प्रशासंन समिति
    B) शिक्षा समिति
    C) ग्रामीण विकास समिति
    D) उपयुक्त में से कोई नहीं

     
  16. जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति का सभापति कौन होता है ?
    A) जिला पंचायत का एक निर्वाचित सदस्य
    B) जिला पंचायत का अध्यक्ष
    C) जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नामित व्यक्ति
    D) समिति द्वारा निर्वाचित सदस्य

     
  17. मान लीजिये , कुछ अनियमितताओं के कारण ग्राम पंचायत का विघटन कर दिया गया है। तब क्या होगा ?
    1.शासन एक समिति का गठन करेगा
    2. ग्राम सभा एक समिति का गठन करेगी 
    3. नई पंचायत के गठन तक उक्त ग्राम , ग्राम   पंचायतविहीन रहेगा
    4. समिति नई ग्राम पंचायत के गठन तक कार्य करेगी
             5. नई ग्राम पंचायत की अवधि पूर्ण ग्राम पंचायत की शेष अवधि तक रहेगी

    A)  2 , 4 , 5
    B)  3 , 4 , 5
    C) 1 , 4 , 5
    D) 1 , 2 , 4

     
  18. किस ग्रामपंचायत क्षेत्र में एक ग्राम में ग्राम सभाओं की संख्या एकाधिक हो सकती है ?
    A) राजस्व ग्राम
    B) अनुसूचित क्षेत्र
    C) वन क्षेत्र
    D) विशिष्टिकृत क्षेत्र


     
  19. मुख्य नगरपालिका अधिकारी के विषय में सही क्या है ?
    1. वह नगरपालिका परिषद् का कार्यपालन अधिकारी होता है
    2. वह परिषद् की प्रत्येक बैटक में उपस्थित रहता है
    3. वह परिषद् की प्रत्येक बैटक में मत व्यक्त कर सकता है
    4. वह परिषद् की बैठक में मत दे सकता है

    A)               1
    B)             1 ,  2 
    C)            1, 2 , 3
    D)         1 , 2 , 3 , 4

     
  20. इनमे से कौन सुमेलित है ?
     1.  ग्रांम पंचायत
    2.  जनपद पंचायत
    3.  जिला पंचायत
    4.  नगर पंचायत

    A)               1
    B)             1 ,  2 
    C)            1, 2 , 3
    D)         1 , 2 , 3 , 4



    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा ) एवं  पटवारी , छात्रावास अधीक्षक ,पुलिस उप-निरीक्षक ,सहायक पंजीयक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ) सहायक संचालक रेशम , सहायक संचालक हथकरधा , प्राचार्य ग्रेड -1 एवं ग्रेड-2 , उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) ,सहायक संचालक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , यूनानी मेडिकल आफिसर , सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों और समान्य ज्ञान हेतु  हमारे टेलीग्राम ग्रुप को लिंक में क्लिक कर ज्वाइन करे 
  21. https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu