CG General knowledge : क्या आप जानते है खेलो इंडिया के तहत छत्तीसगढ़ के किस किस जिले में कौन-कौन सी खेल अकादमी खुलेंगी ?.ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी से बढ़ेंगे मार्क्स…CG प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल…..
Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है




नया भारत डेस्क : Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है ।Cg General knowledge
आज के प्रश्न भारतीय इतिहास से
- नगरो का क्रमिक पाटन किस काल की विशेषता है ?
A.गुप्तकाल
B.प्रतिहार काल
C.राष्ट्रकूट
D.सातवाहन युग - किस सिख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?
A.गुरु गोविन्द सिंह
B. गुरु तेग बहादुर
C.गुरु रामदास
D.गुरु अंगद देव - दिल्ली सल्तनत के पहले शासक कौन थे ?
A.अफगान
B.मुग़ल
C.अरब
D.तुर्क - मयूर सिहासन में बैठने वाल अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ?
A.शाह आलम
B.मोहम्मद शाह
C.बहादुर शाह
D.जहांदार शाह - शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे ?
A.ग्वालियर
B.आगरा
C.दिल्ल्ली
D.कानपूर - तैमूरलंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था ?
A.1210
B.1398
C.1492
D.1526 - भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की थी ?
A.लार्ड मेयो
B.लार्ड कार्नवालिस
C.लार्ड एटली
D.लार्ड कर्जन - निम्नलिखित में से किसने गांधी और इरविन को दो महात्मा कहा था ?
A.मीरा बेन
B.सरोजनी नायडू
C.पंडित मदन मोहन मालवीय
D.जवाहरलाल नेहरु - गाँधी जी ने किस स्थान पर अस्पृश्यता के विरुद्ध आन्दोलन चलाया था ?
A.धमतरी -छत्तीसगढ़
B.साबरमती
C.वर्धा
D.काकीनाडा - राजा खारवेल का नाम किस लेख के साथ जुड़ा हा ?
A.गिरनार स्तम्भ लेख
B.जूनागढ़ स्तंभ लेख
C.हाथीगुफा लेख
D.सारनाथ लेख
उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर कल के अंक दिनांक 6 मार्च 2022 में प्रकशित किये जाएंगे।Cg General knowledge
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा ) एवं पटवारी , छात्रावास अधीक्षक ,पुलिस उप-निरीक्षक ,सहायक पंजीयक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ) सहायक संचालक रेशम , सहायक संचालक हथकरधा , प्राचार्य ग्रेड -1 एवं ग्रेड-2 , उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) ,सहायक संचालक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , यूनानी मेडिकल आफिसर , सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों और समान्य ज्ञान हेतु हमारे टेलीग्राम ग्रुप को लिंक में क्लिक कर ज्वाइन करे ????
https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu
दिनाँक 4 मार्च के हल इस प्रकार है
छतीसगढ़ राज्य रोजगार मिशन का कार्यकारी अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? -उमेश नन्द कुमार पटेल
छतीसगढ़ राज्य सरकर ने राज्य में कुल कितने राजीव युवा मितान क्लब गठित करने की घोषणा की है ?- 13,269
प्रदेश की महिला साहित्यकार श्रीमती शकुन्तला शर्मा द्वारा रचित करगा साहित्य की किस विधा अतर्गत आती है ? -लघुकथा
साहित्य अकादमी युवा पुरुस्कार 2021 किस हिंदी कृति के लिए दिया गया ?- किस्सा किसा लखनऊवा
जांजगीर चापा का कुटीघाट का मेला किस अवसर पर आयोजित किया जात है ?-बंसंत पंचमी
"मुंदी-मंगतो "का संबध किस जनजाति गीत से है ?-चइत-परब गीत
"समधी के फजीता" रचना है ?- कपिलनाथ मिश्र
पिछड़ी जाती आयोग के प्रथम सभापति कौन थे ?-काका साहब कालेकर
56 वा ज्ञानपीठ पुरुस्कार 2021 किसे दिया गया ?- नीलमणि फुकन जूनियर
नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किस वर्ष की थी ?-1939
।Cg General knowledgeछत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत सात "खेलो इंडिया" केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी दी गई है।।Cg General knowledge
यह प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में खेलों को
बढ़ावा देने के प्रयासों को मिली एक बड़ी सफलता है।
टेलीग्राम लिंक
https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu