CG- Patwari Recruitment 2022: पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से.... पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा में अगर होना है सफल तो ऐसे करें तैयारी.... सिर्फ एक महीने है आपके पास.... देखें Exclusive रिपोर्ट सिर्फ 'नयाभारत' में....
छतीसगढ़ व्यापम की पटवारी भर्ती परीक्षा




CG- Patwari Recruitment 2022दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पटवारी परीक्षा की अधिसूचना आ चुकी है। संबधित अधिसूचना के अनुसार पटवारी परीक्षा की तिथि 10 अप्रेल 2022 रखी गई है , तैयारी कर रहें लोगों के पास अब महज एक माह ही बचें है। इसलिए ये एक माह अब बेहद चुनौती पूर्ण है। इन 30 दिनों में पूरा सिलेर्बस कंप्लीट करना होगा।CG- Patwari Recruitment 2022
यह पोस्ट पटवारी परीक्षा की तैयारी (How to Prepare) से संबंधित है। इस पोस्ट के माध्यम से आप ये जान पाएंगे कि पटवारी परीक्षा की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको पटवारी पद पर आवेदन करने से जुड़ी हर जानकारी आपको मिलेगी। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के युवा वर्ग का सपना हैं वह एक सरकारी नौकरी प्राप्त करे और पटवारी का पद एक ऐसा पद हैं जो उनका यह सपना पूरा करने में मदद कर सकता हैं। पिछले कुछ वर्षों में पटवारी की परीक्षा का क्रेज से काफी बढ़ा हैं।CG- Patwari Recruitment 2022
दूसरी सरकारी नौकरी की अपेक्षा इसमें युवाओं की ज्यादा अभिरूचि हैं जिस कारण इसमें प्रतिस्पर्धा (Competition) ज्यादा हैं। CG Patwari Exam 2021-22 की तैयारी के लिए आप सबसे तो पहले पटवारी चयन परीक्षा का जो विज्ञापन हैं उसे ध्यान से पढ़ें। इसके आलावा अगर आप किसी ऐसे वयक्ति को जानते हैं जो पहले भी यह परीक्षा दे चुका हैं तो आप उससे भी मार्गदर्शन ले सकते हैं |CG- Patwari Recruitment 2022
पटवारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको तीन बातों पर ध्यान देना चाहिए –
- परीक्षा का स्तर (Level of Exam)
- परीक्षा का प्रारूप या एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
- परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)
पटवारी परीक्षा के उचित तैयारी के लिए आपको परीक्षा का स्तर, एग्जाम पैटर्न और परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या रहेगा यह जानना बहुत जरूरी है।
CG- Patwari Recruitment 2022Level of Exam : तो आइये आपको में बताते हैं पटवारी चयन परीक्षा का स्तर क्या है ?–
- तो दोस्तों पटवारी चयन परीक्षा का स्तर 12वीं स्तर का है। याने कि इस परीक्षा में जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे वे सभी 12th Level के होंगे। और इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जो योग्यता है वह 12वीं पास होने के साथ कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा होना है। याने कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कम से कम 12वीं पास हो और जिसके पास कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा हो, वह पटवारी भर्ती के लिए आवेदन फार्म भर सकता है।
CG- Patwari Recruitment 2022Exam Pattern : अब बात करते हैं परीक्षा के प्रारूप का याने कि एग्जाम पैटर्न का –
- हर परीक्षा का अपना एक पैटर्न होता है। इसीलिए परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा पैटर्न जरूर देख लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपका पेपर कैसा आएगा। पैटर्न समझने के बाद पढ़ाई करेंगे तो बहुत सी चीजें आसान हो जाएंगी। तो चलिए देख लेते हैं छत्तीसगढ़ पटवारी चयन परीक्षा 2019 का एग्जाम पैटर्न क्या है ?
- छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2019 में कुल 150 प्रश्न होंगे। जिसके लिए कुल 150 अंक निर्धारित रहेंगे और इसकी समयावधि 03 घंटे की होगी। इसमें जो प्रश्न होंगे वे सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। याने आपको प्रत्येक प्रश्न के लिए कम से कम 4 वैकल्पिक उत्तर दिये जायेंगे जिनमें से आपको सही उत्तर के गोले को नीले या कॉले डॉट पेन से गोला करना होगा। दूसरी बात यह है कि इसमें माइनस मार्किंग रहेगा। जिस पर आपको प्रतयेक सही उत्तर पर 1 अंक प्रदान किये जायेंगे, जबकि गलत पर उत्तर पर ¼ अंक काट लिया जाएगा। याने कि आपके द्वारा यदि 4 प्रश्नों का गलत उत्तर दिया जाता है तो आपके 1 अंक काटे जायेंगे।
- पटवारी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में कम्प्यूटर, हिन्दी व्याकरण, अंग्रेजी, अंग्रेजी व्याकरण, गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य मानसिक योग्यता, सम-सामयिक तथा छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्नों का पेपर होता हैं। इसमें प्रश्न एवं अंकों का विभाजन इस प्रकार होता है –
इस तरह से आप देख सकते हैं कि ये एग्जाम पैटर्न है और आपको एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है. CG- Patwari Recruitment 2022
आज के प्रश्न CG- Patwari Recruitment 2022
- छतीसगढ़ से प्रथम प्रकाशित छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका कौन सी है ?
A. मुक्तिबोध
B .मुक्तिदूत
C.मुक्तिदेव
D.मुक्तिबंधु - लकड़ी काटने और पशु चराने पर प्रतिबंध किस प्रकार के वनों में होता है ?
A.आरक्षित वन
B.संरक्षित वन
C.अवर्गीकृत वन
D.अपरोक्त (A ) और (B ) दोनों - छत्तीसगढ़ का पहला लाइवलीहुड कालेज कहां प्रारंभ किया गया ?
A.दंतेवाडा
B.कोंडागाँव
C.बिलासपुर
D.सरगुजा - कामधेनु विश्वविद्यालय किस जिले में है ?
A.दुर्ग
B.रायपुर
C.राजनांदगांव
D.कबीरधाम - बस्तर के परलकोट के किस जमीदार ने सन 1824 में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध विद्रोह किया था
A.कालेन्द्र सिंह
B.शम्भु राय
C.गैन्द्सिंग
D.राज सिंह
पटवारी , छात्रावास अधीक्षक ,पुलिस उप-निरीक्षक ,सहायक पंजीयक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ) सहायक संचालक रेशम , सहायक संचालक हथकरधा , प्राचार्य ग्रेड -1 एवं ग्रेड-2 , उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) ,सहायक संचालक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , यूनानी मेडिकल आफिसर , सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण । CG- Patwari Recruitment 2022
- इस प्रकार के दैनिक प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान और समसमियकी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu