CG General knowledge + Qb : देखे वर्ष 2021 -2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम के प्रश्नों की PDF में सूची....ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी से बढ़ेंगे मार्क्स…CG प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल…..

Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है

CG General knowledge + Qb : देखे वर्ष 2021 -2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम के प्रश्नों की PDF में सूची....ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी से बढ़ेंगे मार्क्स…CG प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल…..

CG General knowledge

नया भारत डेस्क : Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप  प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है । CG General knowledge

क्लिक ???????? देखे वर्ष 2021 -2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम के प्रश्नों की सूची

    हमारे आज के अंक में है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग और छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे जाने वाले हिंदी के प्रश्न का संकलन CG General knowledge

  1. सार्वनामिक विशेषण के  कितने भेद है?
    (A)   एक
    (B)    दो
    (C)    तीन
    (D)   चार
  2. द्विकर्मक क्रिया कितने कर्म वाली होती है ?
    (A)   दो
    (B)    एक
    (C)    तीन
    (D)   चार
  3. वर्तनी है
    (A)   मात्रा
    (B)    ध्वनि
    (C)    लिखने की रीती
    (D)   उचारण का तरीका
  4. इनमे से कौन-सा शब्द ‘आँख’ का पर्यावाची नहीं है ?
    (A)     नेत्र
    (B)     चक्षु
    (C)     अंश्रु
    (D)     लोचन
  5.  निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है
    (
    A) केंचुआ          
    (
    B) जोंक
    (
    C) खटमल          
    (
    D) कौआ
  6. ‘उर्दू ’किस भाषा का शब्द है ?
    (
    A) तुर्की               (B) अरबी
    (
    C) फारसी            (D) अंग्रेजी
  7. जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा शब्द है
    (
    A) लड़कपन        (B) बड़प्पन
    (
    C) चतुराई           (D) चढाई
  8. ‘गुलाब’ शब्द है
    (
    A) व्यक्तिवाचक       (B) जातिवाचक
    (C) भाववाचक          (D) द्रव्यवाचक
  9. ‘गल्प’ शब्द हिंदी में किस भाषा से लिया गया है ?
    (
    A)मराठी (B)बँगला
    (
    C)गुजरती (D)पंजाबी
  10. ‘अपील’ शब्द किस भाषा से संबधित है ?
    (
    A) उर्दू         (B) फारसी
    (
    C) अरबी     (D) अंग्रेजी

    उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर कल के अंक दिनांक 8 मार्च 2022  में प्रकशित किये जाएंगेCg General knowledge

join telegram : https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu

हमारे पिछले अंक के भारतीय इतिहास के प्रश्नों के हल इस प्रकार है 

  1. नगरो का क्रमिक पाटन किस काल की विशेषता है ?
    A.गुप्तकाल 
    B.प्रतिहार काल
    C.राष्ट्रकूट
    D.सातवाहन युग
  2.  किस सिख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?
    A.गुरु गोविन्द सिंह
    B. गुरु तेग बहादुर
    C.गुरु रामदास
    D.गुरु अंगद देव 
  3. दिल्ली सल्तनत के पहले शासक कौन थे ?
    A.अफगान
    B.मुग़ल
    C.अरब
    D.तुर्क 
  4. मयूर सिहासन में बैठने वाल अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ?
    A.शाह आलम
    B.मोहम्मद शाह
    C.बहादुर शाह
    D.जहांदार शाह
  5. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से  नगर में कैद थे ?
    A.ग्वालियर
    B.आगरा
    C.दिल्ल्ली
    D.कानपूर  
  6. तैमूरलंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था ?
    A.1210
    B.1398
    C.1492
    D.1526 
  7. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की थी ?
    A.लार्ड मेयो
    B.लार्ड कार्नवालिस
    C.लार्ड एटली
    D.लार्ड कर्जन 
  8. निम्नलिखित में से किसने गांधी और इरविन को दो महात्मा कहा था ?
    A.मीरा बेन
    B.सरोजनी नायडू
    C.पंडित मदन मोहन मालवीय
    D.जवाहरलाल नेहरु 
  9. गाँधी जी ने किस स्थान पर अस्पृश्यता के विरुद्ध आन्दोलन चलाया था ?
    A.धमतरी -छत्तीसगढ़
    B.साबरमती
    C.वर्धा
    D.काकीनाडा 
  10. राजा खारवेल का नाम किस लेख के साथ जुड़ा हा ?
    A.गिरनार स्तम्भ लेख
    B.जूनागढ़ स्तंभ लेख
    C.हाथीगुफा लेख
    D.सारनाथ लेख 
     

     

क्लिक ???????? देखे वर्ष 2021 -2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम के प्रश्नों की सूची

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा ) एवं  पटवारी , छात्रावास अधीक्षक ,पुलिस उप-निरीक्षक ,सहायक पंजीयक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ) सहायक संचालक रेशम , सहायक संचालक हथकरधा , प्राचार्य ग्रेड -1 एवं ग्रेड-2 , उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) ,सहायक संचालक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , यूनानी मेडिकल आफिसर , सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों और समान्य ज्ञान हेतु  हमारे टेलीग्राम ग्रुप को लिंक में क्लिक कर ज्वाइन करे ???? 

https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu