CG General knowledge : क्या आप जानते है छत्तीसगढ़ के इस महिला साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ ?….ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी से बढ़ेंगे मार्क्स…CG प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल…..
छतीसगढ़ सामान्य ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी Cg General knowledge




Cg General knowledgeनया भारत डेस्क : Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है ।Cg General knowledge
आज के प्रश्न
- छतीसगढ़ राज्य रोजगार मिशन का कार्यकारी अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
A. रविन्द्र चौबे
B. उमेश नंदकुमार पटेल
C. भूपेश बघेल
D.विकाश उपाध्याय - छतीसगढ़ राज्य सरकर ने राज्य में कुल कितने राजीव युवा मितान क्लब गठित करने की घोषणा की है ?
A.13,629
B.12629
C.15,000
D.13,269 - प्रदेश की महिला साहित्यकार श्रीमती शकुन्तला शर्मा द्वारा रचित करगा साहित्य की किस विधा अतर्गत आती है ?
A.काव्य
B.लघुकथा
C.गजल
D.महाकाव्य - साहित्य अकादमी युवा पुरुस्कार 2021 किस हिंदी कृति के लिए दिया गया ?
A.मानस प्रतिमा
B.किस्सा -किस्सा लखनउवा
C.जमींन जायदाद
D.चराग के फूलों के - जांजगीर चापा का कुटीघाट का मेला किस अवसर पर आयोजित किया जात है ?
A.चैत्र शुक्ल नवमीं
B.बसंत पंचमी
C.नाग पंचमी
D.मकर संक्रांति - "मुंदी-मंगतो "का संबध किस जनजाति गीत से है ?
A.कोटनी गीत
B.चइत-परब गीत
C.लेजा जनजाति गीत
D.छेरता गीत - "समधी के फजीता" रचना है ?
A.गंगाधर मिश्र
B.कपिलंनाथ मिश्र जी
C.द्वारिका प्रसाद तिवारी जी
D.देवीप्रसाद वर्मा जी - पिछड़ी जाती आयोग के प्रथम सभापति कौन थे ?
A.बाबु जगजीवन राम
B.काका साहेब केलकर
C.भीमराव अम्बेडकर
D.बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल - 56 वा ज्ञानपीठ पुरुस्कार 2021 किसे दिया गया ?
A.दामोदर माउजी
B.नीलमणि फुकन
C.असगर वजाहत
D.हिमांशु वाजपेयी - नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किस वर्ष की थी ?
A.1936
B.1939
C.1937
D.1938
उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर कल के अंक में प्रकशित किये जाएंगे
Cg General knowledgeछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा ) एवं पटवारी , छात्रावास अधीक्षक ,पुलिस उप-निरीक्षक ,सहायक पंजीयक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ) सहायक संचालक रेशम , सहायक संचालक हथकरधा , प्राचार्य ग्रेड -1 एवं ग्रेड-2 , उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) ,सहायक संचालक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , यूनानी मेडिकल आफिसर , सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों और समान्य ज्ञान हेतु हमारे टेलीग्राम ग्रुप को लिंक में क्लिक कर ज्वाइन करे ????https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu
आइए जानते है छत्तीसगढ़ के महिला साहित्यकार एव उनकी रचनाओ को Cg General knowledge
हमारे आज की महिला सहित्यकार है
श्रीमती शकुंतला शर्मा जी
जन्म : कोसला, जिला-जाँजगीर-चाँपा (छ.ग )
छत्तीसगढ़ी में रचनाएँCg General knowledge
================
'चंदा के छाँव म (काव्य संग्रह)
'कोसला' (कविता-संग्रह)
कुमारसंभव (महाकाव्य )
करगा (लघु कथा)
बुड मरय नहकौनी दय (गजल संग्रह)
चंदन ( काव्य संग्रह)
छंद के छठा छंद( काव्य संग्रह )
छत्तीसगढ़ में राम, शबरी वर्णन, ...
हिंदी में रचनाएंCg General knowledge
==========
लय (काव्य संग्रह )
शाकुंतल (खंडकाव्य)
रघुवंश (महाकाव्य)
भारत स्वाभिमान (महाकाव्य)
बेटी बचाओ (काव्य संग्रह )
ढाई आखर (काव्य संग्रह)Cg General knowledge