CG- फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड BIG NEWS: घर में काम करने वाली नाबालिग से खाद्य निरीक्षक अवैध संबंध बनाने की नीयत से करता था छेड़छाड़.... गिरफ्तार खाद्य निरीक्षक निलंबित.... फूड इंस्पेक्टर की गंदी हरकत जान हो जाएंगे हैरान......

food inspector suspended molest a minor with the intention of making an illegal relationship फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड गिरफ्तार खाद्य निरीक्षक निलंबित बलरामपुर

CG- फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड BIG NEWS: घर में काम करने वाली नाबालिग से खाद्य निरीक्षक अवैध संबंध बनाने की नीयत से करता था छेड़छाड़.... गिरफ्तार खाद्य निरीक्षक निलंबित.... फूड इंस्पेक्टर की गंदी हरकत जान हो जाएंगे हैरान......

...

बलरामपुर 4 मार्च 2022। खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने को निलंबित किया गया है। खाद्य निरीक्षण निखिलेश टेम्भूरने पिता स्व. गंगाधर टेम्भूरने वार्ड नम्बर 02 रामानुजगंज को विभिन्न धाराओं के तहत् गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी ने सूचना मिलने पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (2) (3) का उल्लंघन पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(ख) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन किया है।

निलंबन काल में खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने रामानुजगंज का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर खाद्य शााखा बलरामपुर में नियत किया गया है। इससे पहले खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक को पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है। खाद्य निरीक्षक के घर पर काम करने वाली नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने खाद्य निरीक्षक व उसके ड्राइवर पर छेड़छाड़ समेत पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है। नाबालिग इसी साल जनवरी माह से खाद्य निरीक्षक के रामानुजगंज निवास पर काम करती थी। 

उसी दौरान खाद्य निरीक्षक द्वारा नाबालिग से अवैध सम्बन्ध बनाने की नीयत से उससे छेड़छाड़ करता था। नाबालिग ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक से तंग आकर अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद नाबालिग की मां ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दी थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ समेत पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़ित ने अपनी शिकायत में लिखा है कि छेड़छोड़ के बाद किसी को बताने पर खाद्य निरीक्षक उसे जान से मारने व काम से निकाल देने की धमकियां दिया करता था। इसकी जानकारी खाद्य निरीक्षक के ड्राइवर को भी थी लेकिन वो भी खाद्य निरीक्षक की ओर से नाबालिग पर दबाव बनाया करता था।