भाई दुज की छुट्टी : कलेक्टर ने घोषित किया है स्थानीय अवकाश….रायपुर में रहेगा भाई दुज का अवकाश….बाकी जिलों में ये होगा...

भाई दुज की छुट्टी : कलेक्टर ने घोषित किया है स्थानीय अवकाश….रायपुर में रहेगा भाई दुज का अवकाश….बाकी जिलों में ये होगा...

रायपुर 5 नवंबर 2021। राज्य सरकार ने भाई दुज की भले ही सार्वजनिक अवकाश नहीं दिया है। मगर रायपुर में 6 नवंबर को भाई दुज की छुट्टी रहेगी। इसे स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। साल में तीन स्थानीय अवकाश का प्रावधान होता है। इसे जिले के कलेक्टर तय करते हैं कि किस त्यौहार में स्थानीय अवकाश घोषित करना है। रायपुर कलेक्टर ने भाई दुज को स्थानीय अवकाश तय किया है। रायपुर जिले का ये तीसरा और आखिरी स्थानीय अवकाश होगा। बाकी जिलों में सरकार ने आप्शनल अवकाश दिया है