CG- कलेक्टर को कोरोना BIG NEWS: CG में एक और कलेक्टर कोरोना से संक्रमित.... जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव.... डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ…....की ये अपील....

CG- कलेक्टर को कोरोना BIG NEWS: CG में एक और कलेक्टर कोरोना से संक्रमित.... जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव.... डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ…....की ये अपील....

..........

डेस्क : कवर्धा जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे अब होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराएंगे। इसके साथ ही कवर्धा शहर क्षेत्र में आज से नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। शहरी क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी, लाइब्रेरी बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि संक्रमण दर 4 फीसदी होने के चलते ये फैसला लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम भी संक्रमित हो गए हैं। वहीं सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना से 10 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धमतरी जिले में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया गया है 9वीं से 12वीं तक के स्कूल एक तिहाई बच्चों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सोमवार रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। उसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। तीसरी लहर में अब तक दो मंत्री और दर्जन भर विधायक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।