दूल्हे के पिता समेत 3 की मौत: CG की सीमा से लगे जिले में बारात में घुसी बेकाबू ट्रक.... डांस कर रहे बारातियों को ट्रक ने कुचला.... दूल्हे के पिता और सरपंच समेत तीन की मौत.... 5 की हालत नाजुक.....

दूल्हे के पिता समेत 3 की मौत: CG की सीमा से लगे जिले में बारात में घुसी बेकाबू ट्रक.... डांस कर रहे बारातियों को ट्रक ने कुचला.... दूल्हे के पिता और सरपंच समेत तीन की मौत.... 5 की हालत नाजुक.....

..

डेस्क। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में शादी की बारात में एक ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में दूल्हे के पिता और पांद्रीपानी के सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मलकानगिरी जिले में बाराती दुल्हन के घर पहुंचने से पहले सड़क पर डांस कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को कुच दिया। इस घटना में दुल्हे के पिता समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 5 लोग बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

ओडिशा के राष्ट्रीय राजमार्ग 226 पर हुए इस हादसे में दूल्हे के पिता की जान चली गई। इसके अलावा दो और लोगों की भी मौत हुई है। जबकि इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। 5 लोगों की हालत काफी गंभीर है जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक ड्राइवर कथित तौर पर नशे में था। पुलिस के हवाले करने से पहले स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की।

हादसा उस वक्त हुआ जब शादी की बारात राष्ट्रीय राजमार्ग 226 पर थी। बारात में शामिल लोग हाइवे के किनारे डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे। अचानक एक बड़ा ट्रक नीचे आ गया और शादी के कुछ मेहमानों को अपने पहिए के नीचे कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक के चेसिस के नीचे से चिंगारियां देखी गई। मलकानगिरी जिले में हुई ये सड़क दुर्घटना कैमरे में भी कैद हो गई।