VIDEO: बात करते-करते नर्स ने बिना वैक्सीन भरे लगा दिया इंजेक्शन.... फिर हुआ ये.... ऐसे खुली पोल.... देखें लापरवाही वाले कोरोना वैक्सीन का VIDEO......




छपरा। एक युवक ने वैक्सीन लगवाने के बाद जब अपनी वीडियो पोस्ट की तो वह खुद ही अपने वीडियो को देखकर हैरान रह गया। क्योंकि नर्स ने उसकी बांह में बगैर वैक्सीन भरे सिरिंज की निडिल चुभोई थी। मामला छपरा नगर निगम वार्ड संख्या एक के ब्रह्मपुर इमामबाड़ा के उर्दू मध्य विद्यालय का है। जहां एक नर्स द्वारा बगैर वैक्सीन के सिरिंज से वैक्सीनेशन करने का मामला प्रकाश में आया है।
वीडियो में देख सकते हैं यह नर्स अजहर हुसैन को सुई लगाते वक्त यह भी कह रही है दूसरे जगह जाने पर सुई लगाते वक्त दर्द भी होता है लेकिन यहां से लगाने के बाद दर्द महसूस नहीं होता। यानी बता रही थी कि लोग यहां सुई लगाने पहुंचे। इस नर्स पर शक इसलिए भी होता है कि अगर इससे मानवीय भूल हुई होती तो दवा इंजेक्ट करते वक्त नर्स को पता लग जाता कि उसका सिरिंज खाली है।
अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर माजरा क्या है। फिलहाल स्वास्थ विभाग इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। वीडियो के अनुसार टीका केंद्र पर महिला नर्स आपस में बात करती हुई सीरिंज के रैपर को फाड़ती है। उसके बाद रुई लेते हुए सीरिंज का नीडल युवक के बाजू में लगा देती है। पूरे प्रक्रिया को ध्यान से देखने पर साफ दिखता है कि नर्स द्वारा खाली सीरिंज युवक की बांह में लगाई गई। कहीं भी सीरिंज में वैक्सीन की दवा लेते हुए नहीं दिखा है।
देखें वीडियो