'भाई... लैंड करा दे' VIDEO: आलिया भट्ट ने लैंड करा दे... वाले विपिन कुमार के साथ की 'पैराग्लाइडिंग'... Alia Bhatt से कहा- '500 ज्यादा ले ले, लैंड करा दे'... यूजर्स बोले - 'क्या किस्मत पाई'... देखें VIDEO.....

Land Kara De fame Vipin Sahu and Alia Bhatt ad नयाभारत डेस्क। एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार फिर विपिन कुमार (Vipin Kumar) के साथ अपने नए विज्ञापन के साथ सुर्खियों में हैं। कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ 'लैंड करा दे' (Land Kara De) वीडियो तो आपने देखा ही होगा। एक बार फिर पैराग्लाइडिंग का वो डरा हुआ लड़का फिर से इंटरनेट पर छाया हुआ है। हालांकि इस बार उसके साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आ रही हैं। विपिन कुमार ने आलिया भट्ट के साथ एक ऐड में काम किया है।

'भाई... लैंड करा दे' VIDEO: आलिया भट्ट ने लैंड करा दे... वाले विपिन कुमार के साथ की 'पैराग्लाइडिंग'... Alia Bhatt से कहा- '500 ज्यादा ले ले, लैंड करा दे'... यूजर्स बोले - 'क्या किस्मत पाई'... देखें VIDEO.....
'भाई... लैंड करा दे' VIDEO: आलिया भट्ट ने लैंड करा दे... वाले विपिन कुमार के साथ की 'पैराग्लाइडिंग'... Alia Bhatt से कहा- '500 ज्यादा ले ले, लैंड करा दे'... यूजर्स बोले - 'क्या किस्मत पाई'... देखें VIDEO.....

Land Kara De fame Vipin Sahu and Alia Bhatt ad

 

नयाभारत डेस्क। एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार फिर विपिन कुमार (Vipin Kumar) के साथ अपने नए विज्ञापन के साथ सुर्खियों में हैं। कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ 'लैंड करा दे' (Land Kara De) वीडियो तो आपने देखा ही होगा। एक बार फिर पैराग्लाइडिंग का वो डरा हुआ लड़का फिर से इंटरनेट पर छाया हुआ है। हालांकि इस बार उसके साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आ रही हैं। विपिन कुमार ने आलिया भट्ट के साथ एक ऐड में काम किया है। (Land Kara De fame Vipin Sahu and Alia Bhatt ad)

 

 

विपिन ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर अपने वायरल वीडियो को री-क्रिएट किया है। इस वीडियो में विपिन की साथी पैराग्लाइडर आलिया हैं। विपिन पहले की तरह लैंड कराने की मांग कर रहे हैं और राइड से डर रहे हैं। वहीं आलिया बिल्कुल शांत हैं और चुपचाप उन्हें फ्रीक आउट करते देख रही हैं। इसके बाद आलिया खुद पर्क चॉकलेट खाती दिखती हैं और फिर विपिन को देती हैं। फिर विपिन भी शांत हो जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विपिन ने कैप्शन लिखा, 'किसने कहा कि एक मीम आगे नहीं बढ़ सकता? किसने कहा कि एक मीम की जिंदगी बस एक से दो महीनों की होती है? ये सारे बकवास स्टीरियोटाइप तोड़े और आलिया भट्ट के साथ शूटिंग की।' (Land Kara De fame Vipin Sahu and Alia Bhatt ad)

 

 

 

यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। लोगों ने आलिया और विपिन की तारीफ की है। साथ ही उनसे BTS शेयर करने के लिए भी कहा। इंटरनेट पर 'लैंड करा दे' वाला वायरल वीडियो तो आपको याद ही होगा। इस वीडियो में पैराग्लाइडिंग करता हुआ एक शख्स नजर आया था। विपिन कुमार नाम के इस शख्स को डरते और चिल्लाते हुए देखा गया था। विपिन बार-बार चिल्लाकर अपने साथी को बोल रहे थे कि भले ही 200 रुपये ज्यादा ले लें लेकिन उन्हें जमीन पर लैंड करवा दें। साथ ही विपिन खुद को वीडियो में कोसते हुए भी नजर आए थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। (Land Kara De fame Vipin Sahu and Alia Bhatt ad)