रंग डारन दे 6 मार्च को होगी TLV PRODUCTION के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी….

Rang Daran De..." to release on March 6

रंग डारन दे 6 मार्च को होगी TLV PRODUCTION के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी….


TLV PRODUCTION के बैनर तले बनी और सुनील चिपड़े व निलाभ सरकार द्वारा प्रोड्युस्ड होली गीत "रंग डारन दे" 6 मार्च 2022 को सुबह 7:00 बजे TLV PRODUCTION के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। जिसमें छत्तीसगढ़  के दर्शकों के लिए "दीवाना" "बेलपान मेला" एवं "चाँद वाला मुखडा" जैसे कई हिट एल्बम देनेवाले एल्बम स्टार गौरव सिन्हा और निधि खुराना की रोमेंटिक जोड़ी नजर आयेगी। आज छालीवुड में गौरव सिन्हा किसी परिचय के मोहताज नही हैं उन्होंने दर्जन भर छत्तीसगढ़ी एलबम में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान और जगह बना ली है,निधि खुराना भी बहुत सारे एल्बम कर चुकी हैं इस जोड़ी को इसके पहले "होगेंव दीवाना"और "गोदना तोर नाम के" में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। "रंग डारन दे" एलबम को छत्तीसगढ़ के बहुत ही अच्छे निर्देशक राजेन्द्र-बालक ने निर्देशित किया है, अभी हाल ही में राजेन्द्र- बालक ने एस आर के म्यूजिक में रिलीज "रातरानी" गाना छत्तीसगढ़ की जानेमानी अभिनेत्री सोनाली सहारे को लेकर बनाया था। "रंग डारन दे" अल्बम को स्वर दिया है लक्ष्मण कौशिक व मोनिका खुर्सैल,गीत राधेश्याम पटेल, संगीत विनय देवांगन, रिकॉर्डिंग दीपान्शु कश्यप, कहानी सुनील चिपड़े निलाभ सरकार (the lens view), डीओपी टिंकू चेलक, कोरियोग्राफर शिवेश दीप, अजय पांडे, और मेकअप दीपा महंत (कोरबा)का है। यह होली गीत बिलासपुर जिले के बहुत ही खूबसूरत गांव हरदी कला टोना में  फिल्माया गया है, उम्मीद है इस होली में यह गीत छत्तीसगढ़ के दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।