VIDEO- `पप्पू` की दुकान पर PM मोदी ने जाकर ली चाय की चुस्की.... बनारसी पान का भी चखा स्वाद.... पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर फिर चौंकाया.... देखें PHOTOS और VIDEO......
WATCH PM Narendra Modi enjoys chai at a tea stall during his roadshow दुकान में जाकर ली चाय की चुस्की पान भी खाया पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर फिर चौंकाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी




...
डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन घंटे तक तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन पूजन के बाद परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान डमरू दल के बाद पहुंचे और एक डमरू को अपने हाथ में लेकर खुद बजाया भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान कई बार प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों को चौंका चुके हैं। ऐसा ही उन्होंने अपने वाराणसी दौरे के दौरान किया। रोड-शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बरेका लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थिति पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंच गए। वहां कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया।
पीएम मोदी को अचानक वहां देख लोग स्तब्ध रह गए। दुकान के बाहर भी भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव, जयश्रीराम के नारे के साथ ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। चाय की चुस्की लेने के बाद बाहर निकले तो बगल की पान वाली दुकान पर पहुंच गए। वहां पान खाया। इस दौरान दुकानदार से हालचाल भी पूछा। दुकानदार ने उनसे आशीर्वाद देने को कहा तो उसके सिर पर हाथ रखकर आशीष भी दिया। तीन घंटे लगातार रोडशो की थकान पीएम मोदी ने तीन कुल्हड़ चाय से मिटाई। मोदी दुकान में पहुंचे तो दुकानदार मनोज ने पूछा कैसी चाय पीएंगे।
इस पर जवाब मिला बनारसी स्पेशल जो आप रोज लोगों को पिलाते हैं। दुकानदार ने हल्की चीनी, कड़क चायपत्ती और इलायची के साथ चाय बनाकर मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी। प्रधानमंत्री ने एक कुल्हड़ चाय पीने के बाद खूब तारीफ की और एक और चाय देने को कहा। दूसरी चाय पीने के बाद भी उनका मन नहीं भरा। दुकान से निकलते समय दुकान की सीढ़ियों पर प्रधानमंत्री ने एक और चाय पिलाने का आग्रह किया। दुकानदार ने तत्काल एक और चाय दी। पीएम ने सीढ़ी पर खड़े खड़े ही तीसरी चाय पी और दुकानदार के आग्रह करने पर उसेक सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
चाय दुकान से निकले तो दाहिने ओर पान की दुकान लगाए गोपाल प्रसाद चौरसिया के पास पहुंच गए। उससे बनारसी पान खिलाने की बात कही। उन्होंने दुकानदार से कहा कि पान में चूना मत डालना फिर दुकानदार ने सादी पत्ती, हीरामोती, सौफ, कत्था लगाकर प्रधानमंत्री को पान खिलाया। प्रधानमंत्री ने पान की भी तारीफ की। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस रवाना हो गए। पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद कुछ देर आराम किया और दोबारा अपनी काशी को निहारने निकल गए। बरेका गेस्ट हाउस से सबसे पहले वह वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां के वीआईपी लाउंज को देखा। वहां मौजूद कुछ यात्रियों से बातचीत की।