पूरे स्टाफ ने ऑन-एयर दिया इस्तीफा VIDEO: यूक्रेन से जंग के खिलाफ न्यूज चैनल ने उठाया बड़ा कदम.... न्यूज चैनल के कर्मचारियों ने दिया LIVE इस्तीफा.... देखें VIDEO.....
Russian news tv channel No To War entire staff of a TV channel resigns in protest न्यूज चैनल के कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा




...
Russia Ukraine war: रूस से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रूस के यूक्रेन के हमने की चौतरफा निंदा हो रही है। इसी कड़ी में रूस के एक न्यूज चैनल के पूरे स्टाफ ने युद्ध का विरोध करते हुए ऑनलाइन इस्तीफा दे दिया। टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने युद्ध के खिलाफ विरोध जताते हुए ऑन एयर इस्तीफा दे दिया है। घटना आखिरी लिबरल रूसी न्यूज टेलीविजन चैनल में हुई। चैनल को रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के कवरेज को बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद प्रबंधन ने चैनल के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था।
न्यूज चैनल के पूरे स्टाफ ने अपने आखिरी प्रसारण में 'No To War' घोषित करने की बात कहते हुए ऑन एयर इस्तीफा दे दिया। कर्मचारियों के नाटकीय ढंग से बाहर निकलने के बाद चैनल ने 'स्वान लेक' बैले वीडियो चलाकर प्रसारण बंद कर दिया। यह वही वीडियो था, जो 1991 में सोवियत संघ के पतन के समय रूस में सरकारी टीवी चैनलों पर दिखाया गया था। नतालिया सिंधेवा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें सांस छोड़ने और आगे काम करने के तरीके को समझने के लिए शक्ति की आवश्यकता है। उम्मीद है कि हम वापस हवा में लौट आएंगे और अपना काम जारी रखेंगे।
लिबरल चैनल के पत्रकारों ने शांति के लिए यह स्टैंड लेने का फैसला किया। चैनल के कर्मचारियों द्वारा लिया गया इस्तीफा देने का फैसला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। रूस के दूरसंचार नियामक ने पहले ही सप्ताह में टीवी रेन को रोक दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशन के कुछ कर्मचारी अपनी सुरक्षा के डर से देश छोड़कर भाग गए हैं।