CG- पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड: 50 लाख की फिरौती.... ऑटो डीलर के पड़ोसी ने ही की थी किडनैपिंग.... गला घोंट कर की 10वीं के छात्र की हत्या.... फिर दफना दिया.... नाबालिग के अपहरण व हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार......

All three accused of kidnapping and murder of a minor arrested within 6 hours Neighbor turned out to be the main killer

CG- पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड: 50 लाख की फिरौती.... ऑटो डीलर के पड़ोसी ने ही की थी किडनैपिंग.... गला घोंट कर की 10वीं के छात्र की हत्या.... फिर दफना दिया.... नाबालिग के अपहरण व हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार......

...

बिलासपुर। नाबालिग के अपहरण व हत्या के तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या कर 50,00,000/- की फिरौती की पिता से मांग की थी। पड़ोसी ही मुख्य हत्यारा निकला। मुख्य आरोपी अभिषेक दान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर फिरौती की मांग की योजना बनाई थी। आधी रात को नोडल अधिकारी को जगाकर संदेहियों का सीडीआर लिया गया। हत्या कर शव को नेशनल हाईवे-130 रानीगांव पुल के नीचे छिपाया। आरोपियों में अभिषेक दान उम्र 20 वर्ष, साहिल उर्फ शिबू खान उम्र 19 वर्ष और रवि खाण्डे उम्र 19 वर्ष शामिल है। मामला थाना तारबहार का है। 

आसिफ मोहम्मद निवासी-तारबाहर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बेटे उम्र 15 वर्ष शाम को घर से निकला था, जो वापस नहीं आया और रात्रि में उसके बेटे के मोबाईल नंबर से प्रार्थी को कॉल आया। कॉल करने वाले ने प्रार्थी से कहा कि उसके पुत्र का अपहरण हमने किया है व उसे छुड़ाने के लिए 50,00,000/- रुपये की फिरौती के लिए बोला। इस रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। अपहृत बालक के मोबाईल नम्बर के सीडीआर अविलंब प्राप्त कर सीडीआर का बारीकी से अवलोकन पर पुलिस को एक संदेही अभिषेक दान की जानकारी मिली।

उससे पूछताछ किया गया। जिसने अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना करना बताया। उसके साथी साहिल खान उर्फ शिबू और रवि खाण्डे शाम को मोटर साइकिल से तारबाहर आए थे। जो अपहृत बालक और अभिषेक दान के साथ बिलासाताल कोनी थाना क्षेत्र शराब भट्टी गए एवं उसके बाद आरोपी अभिषेक दान के ग्राम रमतला स्थित पोल्ट्री फॉर्म में मृतक को धोखे से ले जाकर तीनों आरोपियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया तथा मृतक के शव को अपने साथ लाये एक प्लास्टिक के बोरी में भरकर मोटर साइकिल से रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से रानी गांव के आगे एक पुल के नीचे छिपा दिए। 

बालक के मृत्यु पश्चात् आरोपी अभिषेक दान के द्वारा मृतक के फोन से उसके पिता को फोन कर 50,00,000/- की फिरौती के लिए फोन किया और फोन बंद कर दिया और फोन को बिलासा ताल के पास छुपा दिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गये। अग्रिम विवेचना कार्यवाही में मुख्य आरोपी अभिषेक दान व अन्य दोनों साथियों के द्वारा मृतक के शव को बरामद कराया गया तथा घटना में प्रयुक्त मृतक के मोबाईल फोन व आरोपियों द्वारा हत्या करने के लिए प्रयुक्त चमड़े का बेल्ट को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया।