गुंडरदेही छ.ग: नगर में इन दिनों बस चालकों की मनमानी के चलते आम राहगीर काफी परेशान हैं.
Gundardehi CG: These days due to the arbitrariness of the bus drivers in the city,




NBL, 16/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Gundardehi CG: These days due to the arbitrariness of the bus drivers in the city, the common passers-by are very upset.
गुडरदेही। गुंडरदेही नगर में इन दिनों बस चालकों की मनमानी के चलते आम राहगीर काफी परेशान हैं। दरअसल बस चालक यात्री बैठाने के चक्कर में बस को नगर के धमतरी चौक में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी कर यात्रियों को बैठा रहे हैं, पढ़े विस्तार से...
जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहनों को विपरीत दिशा से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
दुर्ग-बालोद-दल्लीराजहरा मार्ग में प्रतिदिन दर्जनों कंपनियों की बसें चलती हैं। इन बसों में यात्रियों को बैठाने के लिए प्रतिस्पर्धा के चक्कर में बस चालक किसी भी स्थान पर वाहन खड़ा कर यात्री बैठा रहे है। ऐसा नजारा गुंडरदेही नगर के धमतरी चौक पर रोजाना देखने को मिलता है। जबकि गुंडरदेही के धमतरी चौक पर स्थाई व अस्थाई किसी भी रूप से बस स्टैंड नहीं है। इसके बाबजूद बस चालक मनमाने तरीके से चौक पर गाड़ी खड़ी कर यात्री बैठाते है।
यातायात हो रहा बाधित...
बस चालक व कंडक्टर यात्री बैठाने के एवज में देर तक चौक पर वाहन खड़ा करके रखते हैं। इस कारण अन्य वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिलती हैं। जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इतना ही नहीं दोपहिया और चार पहिया वाहनों को आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता हैं। कई बार चौक पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है।
पुलिस विभाग कर रहा अपील...
नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने गुंडरदेही पुलिस रोजाना लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश भी दे रहे है। इसके बावजूद दोपहिया वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए एक वाहन पर तीन सवारी बैठा कर व बिना हेलमेट लगाए वाहन चला रहे है।
वहीं दूसरी ओर यात्री बसें ओवरटेक करने व यात्री बैठाने के चक्कर में यातायात नियमों की धज्जिायां उड़ा रहे हैं।
अस्थाई स्टापर लगाने की मांग. .
व्यापारी व नगरवासियों ने मुख्य मार्ग पर अस्थाई स्टापर पर लगाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि नगर में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गों में चार से पांच जगह स्टापर आवश्यक है।