640km का पैदल यात्रा कर हिंदु धर्म का प्रचार प्रसार करने एवं श्रीराम लला दरबार का दर्शन करने को आतुर महाविद्यालय कोरबा का छात्र पंहुचा वाड्रफनगर हुआ भब्य स्वागत




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के श्री जानकी मन्दिर से पैदल यात्रा कर भगवान श्रीराम के जन्म स्थलीय अयोध्या दर्शन हेतु 640km का सफर तय करने के लिए निकल गया जय प्रकास पटेल जो कॉलेज का विद्यार्थी भी है । कोरबा से 6 दिवस में अंबिकापुर - बनारस मुख्य मार्ग से होते हुए वाड्रफनगर पंहुचा ... जहाँ नगरवासियो ने किया भब्य स्वागत ।
श्रीराम भक्त पटेल ने कहा की हिन्दू धर्म का अलख जगाने निकला हु ।
भगवान श्रीराम जी का मन्दिर इतने कठिनाइयों के बाद जाकर अब मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है इसलिए मैं प्रत्यक्ष जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन चाहता हु .. श्रीराम भक्ति ही मेरा लक्ष्य है .. और कोई मनोकामना नहीं है ।