बस्तर जिला मसीही / ईसाई समुदाय का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन / जगदलपुर के मंडी प्रांगण मे आंदोलन पश्चात अपनी तीन सूत्रीय मांग कों रखा...




बस्तर जिला मसीही / ईसाई समुदाय का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन / जगदलपुर के मंडी प्रांगण मे आंदोलन पश्चात अपनी तीन सूत्रीय मांग कों रखा
जगदलपुर : मामले मे बस्तर मसीही सेवा समिति नें बयान जारी कर कहा है कि,उल्लेख है कि बस्तर जिला मसीह समुदाय द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर दिनांक 28,29 एवं 30 नवंबर 2024 को तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा रहा है।
यह धरना प्रमुख रूप से बस्तर जिला के भीतर निवास रथ मसीही ईसाई समुदाय के विरुद्ध में हो रहे और संवैधानिक घटनाओं के संबंध में शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए जांच एवं दोषियों के ऊपर कार्यवाही का मांग के साथ-साथ मसीह ईसाई समुदाय के संवैधानिक अधिकारों के सुरक्षा की गारंटी हेतु ज्ञापन सौंपना है।
1 - बस्तर जिला में निवास रथ मसीहों के लिए उनके ग्राम पंचायत में कफन दफन हेतु कब्रिस्तान ( मरघट ) आवंटित किया जावे !
2 - बस्तर जिला के अंतर्गत निवास रथ मसीही परिवारों का खेत में पके फसल की जबरदस्ती कटाई को रोक जाकर अभी तक घटित घटनाओं में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जावे !
3 - बस्तर जिला के अंतर्गत ईसाई धर्म प्रचारक को पास्टरो एवं ईसाई मत मानने वाले के विरुद्ध किया जा रहा झूठी शिकायतें झूठी रिपोर्ट एवं अंदर टिप्पणी पर रोक लगाई जाए !
उपरोक्त तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मसीह ईसाई समुदाय बस्तर जिला के द्वारा निम्न बातें :-
1- महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत शासन
2- माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार
3- माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ राज्य
4- महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर दिनांक 30 नवंबर कों कलेक्टर बस्तर के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया जावेगा।