Sarguja News : दो भाइयों ने शासकीय भूमि को अपना बताकर फर्जी तरीके से बेचा कलेक्टर के निर्देश पर 420 जैसी गंभीर धाराओं में अपराध हुआ दर्ज,अब दोनों भाई खाएंगे जेल की हवा

Two brothers sold the government land as their own and on the instructions of the collector, a crime was registered under serious sections like 420, now both the brothers will eat the air of jail

Sarguja News : दो भाइयों ने शासकीय भूमि को अपना बताकर फर्जी तरीके से बेचा कलेक्टर के निर्देश पर 420 जैसी गंभीर धाराओं में अपराध हुआ दर्ज,अब दोनों भाई खाएंगे जेल की हवा
Sarguja News : दो भाइयों ने शासकीय भूमि को अपना बताकर फर्जी तरीके से बेचा कलेक्टर के निर्देश पर 420 जैसी गंभीर धाराओं में अपराध हुआ दर्ज,अब दोनों भाई खाएंगे जेल की हवा

Sarguja : अंबिकापुर से लगे ग्राम अजिरमा में दो भाई गोपाल वर्मन और संतोष वर्मन द्वारा मिलकर शासकीय भूमि को अनाधिकृत रूप से अपना बताकर छल पूर्वक अनुबंध पत्र तैयार कर बेच दिया गया जब जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटवाने के दौरान इस बात का पता चला तब सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने एसडीएम प्रदीप साहू को त्वरित एक्सन लेने के लिए निर्देशित किया कलेक्टर के निर्देश आरोपी भाइयो पर 420 जैसी गंभीर धाराओं में गांधीनगर थाने में अपराध दर्ज करा दिया गया है एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि प्रशासन शासकीय भूमि में अवैध कब्जे को लेकर बिल्कुल सख्त है और इस तरह की किसी भी कंप्लेन पर त्वरित सख्ती से का करने के लिए कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया हैं दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर से सटे ग्राम अजिरमा का है जहाँ कुछ दिन पूर्व अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया गया था मौके पर पता चला कि गोपाल वर्मन द्वारा अवैध रूप से फर्जी अनुबंध पत्र बनाकर कर विभिन्न व्यक्तियों को शासकीय भूमि बेचा गया हैं मौके पर दो नोटरी कृत कब्जा हस्तांतरण अनुबंध पत्र जप्त भी किया गया जिसमें गोपाल वर्मन एवं संतोष वर्मन द्वारा सोनू गुप्ता को 125000 रुपये में अवैध रूप से शासकीय भूमि का कब्जा बेचा गया एवं बिक्री अनुबंध पत्र में गोपाल वर्मन एवं संतोष वर्मन द्वारा सोनू गुप्ता एवं सोनू कुमार साह को 275000 रुपए में शासकीय भूमि का कब्जा बेचा गया जिसमें क्रेता गण द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया है इस प्रकार आरोपी गोपाल एवं संतोष द्वारा धोखाधड़ी करते हुए अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अजिरमा स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 330 एवं 331 भूमि का कब्जा हस्तांतरण अनुबंध पत्र निष्पादित किया गया उक्त शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कर शासकीय संपत्ति का स्वरूप बिगाड़ दिया गया है अतः आरोपी गोपाल वर्मन संतोष वर्मन के विरुद्ध धोखाधड़ी करने एवं शासकीय संपत्ति की क्षति पहुंचाने धारा 420 467 468 और 34 के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है