LOCKDOWN: इस शहर में लगा लॉकडाउन... कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी... लिया गया बड़ा फैसला... सभी दुकानें और मॉल्स रहेंगे बंद... आदेश जारी... जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद......
Lockdown Order Issued, Increase in Corona Cases, All Shops and Malls will Remain एक बार फिर चीन में प्रतिबंधों को दौर शुरू हो गया है. वुहान शहर में कोरोना वायरस के कई मरीजों के मिलने के बाद शहर में सार्वजनिक परिवहनों को बंद करने के साथ साथ तमाम दुकान और मॉल्स बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक मनोरंजन स्थलों, कृषि बाजारों और बड़े कार्यक्रमों, रेस्तरां में भोजन करने को भी बंद कर दिया है. अधिकारियों ने कहा है कि तीन दिन की अवधि के दौरान जिले को नहीं छोड़ने और बाहरी यात्रियों को जिले में प्रवेश से बचने का भी आग्रह किया है.




Lockdown Order Issued, Increase in Corona Cases, All Shops and Malls will Remain Closed
डेस्क. एक बार फिर चीन में प्रतिबंधों को दौर शुरू हो गया है. वुहान शहर में कोरोना वायरस के कई मरीजों के मिलने के बाद शहर में सार्वजनिक परिवहनों को बंद करने के साथ साथ तमाम दुकान और मॉल्स बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक मनोरंजन स्थलों, कृषि बाजारों और बड़े कार्यक्रमों, रेस्तरां में भोजन करने को भी बंद कर दिया है. अधिकारियों ने कहा है कि तीन दिन की अवधि के दौरान जिले को नहीं छोड़ने और बाहरी यात्रियों को जिले में प्रवेश से बचने का भी आग्रह किया है.
चीन की अति-सख्त “डायनेमिक COVID जीरो” नीति के तहत एक भी कोरोना का मामला मिलने पर सख्त कोरोना प्रोटोकॉल को लागू किया जाता है. जिसमें लॉकडाउन और बड़े पैमाने पर परीक्षण शामिल है. हालांकि इस नीति के तहत चीन में कोरोना के मामलें काफी कम हुए हैं लेकिन इससे चीन की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचा है. चीन की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में साल दर साल सिर्फ 0.4 प्रतिशत बढ़ी है जो महामारी शुरू होने के बाद सबसे कम बताई जा रही है.
वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में 18,313 नये मामले दर्ज किए गए. दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.31 प्रतिशत है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.57 प्रतिशत है. भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,45,026 है. सक्रिय मामले 0.33 प्रतिशत है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर इस समय 98.47 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 20,742 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,67,571 हुई. अब तक कुल 87.36 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले 24 घंटों में 4,25,377 जांच की गईं.