सोना सस्ता, GOOD NEWS: एक दिन में सोना 1,873 रुपये और चांदी 2,975 रुपये तक हुई सस्ती.... रूस और यूक्रेन की जंग में दुनियाभर में Gold के भाव में आई जोरदार गिरावट.... चांदी भी हुई सस्ती.... देखें गोल्ड-सिल्वर लेटेस्ट रेट.....
रूस और यूक्रेन की जंग में दुनियाभर में मेटल की कीमतों (russia ukraine war) पर बड़ा असर पड़ा है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट (Gold silver price) में भयंकर उतार-चढ़ाव रहा।




.........
नयाभारत ः रूस और यूक्रेन की जंग में दुनियाभर में मेटल की कीमतों (russia ukraine war) पर बड़ा असर पड़ा है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट (Gold silver price) में भयंकर उतार-चढ़ाव रहा। पिछले एक दिन में सोना 1,873 रुपये तक सस्ता हो गया, वहीं, 24 घंटे में एक किलो चांदी 2,975 रुपये लुढ़क गई। हालांकि, सप्ताहभर में सोना 500 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है। वहीं, चांदी 1500 रुपये से अधिक महंगी हुई है।
शुक्रवार को सोने की कीमत (Sone ka bhav) गुरुवार (24 फरवरी) के 52,540 रुपये मुकाबले 50,667 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं, चांदी का भाव (Chandi ka Bhav) एक दिन पहले गुरुवार के मुकाबले 68,149 रुपये से घटकर 65174 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल जहां एक दिन में सोने और चांदी के रेट (Gold silver latest rates) में बड़ी गिरावट देखी गई, वहीं इस पूरे कारोबारी सप्ताह के दौरान सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 21 फरवरी 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 50,089 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 25 फरवरी (शुक्रवार) तक तक 578 रुपये बढ़ने के साथ 50,667 रुपये तक आ गया है। इसी तरह 995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में 576 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे सप्ताह में चांदी 1,513 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।