मड़ई कार्यक्रम में पोलमी पहुँचे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी लोगों में दिखा काफी उत्साह,लोककलाकार ने गीत संगीत के माध्यम से बांधा समा

मड़ई कार्यक्रम में पोलमी पहुँचे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी    लोगों में दिखा काफी उत्साह,लोककलाकार ने गीत संगीत के माध्यम से बांधा समा

 

 

 

 

पंडरिया - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा व संस्कृति को काफी बढ़ावा मिल रहा है जिससे छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति व परम्परा को एक नई पहचान मिल रही है।

ऐसे ही संस्कृति परमपरा को आगे बढ़ाते हुए कवर्धा जिला के सुदूर वनांचल पोलमी में मड़ाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे,जिसका क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। श्री चन्द्रवंशी ने मड़ई कार्यक्रम में लोककलाकारों व आयोजन समिति का मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है, आज छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को एक नई पहचान दे रही है। वही आप लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परम्परा को जीवित रखे है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को जन आशीर्वाद मिल रहा है। चन्द्रवंशी ने आयोजन समिति को नगद पांच हजार रुपये व लोककलाकार शशि रंगीला को ग्यारह सौ रुपये भेंट कर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य दिनेश कोसरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ राधेलाल भास्कर , जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता गौतम शर्मा, नगर पंचायत पांडतराई के उपाध्यक्ष सन्तोष गोयल ,पार्षद अमन पाटस्कर, सीटू सलूजा पंडरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर,पार्षद खोवाराम भास्कर , पार्षद चन्द्रभान टण्डन,शिव गुप्ता ,ललीत धुर्वे,साधुराम कोठारी,अंगद शिव,के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी अमित पड़वार निज सहायक पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने दिया।