PM Modi Visit CG : बिलासपुर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को लेकर कही यह बात.....

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ की जनता को साधने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी का 15 दिन के अंदर दूसरी बार आज छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है।

PM Modi Visit CG : बिलासपुर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को लेकर कही यह बात.....
PM Modi Visit CG : बिलासपुर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को लेकर कही यह बात.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ की जनता को साधने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी का 15 दिन के अंदर दूसरी बार आज छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है। पीएम मोदी आज बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ ही उनको जीत का मंत्र भी दिया।

 
बिलासपुर के सीपत स्थित सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित परिवर्तन महा संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जम्‍मो छत्‍तीसगढ़ के भाई-बहिनी सियान, महतारी मन ला जय जोहार, बिलासपुर का आह्वन है छत्‍तीसगढ़ का ऐलान है। छत्‍तीसगढ़ में परविर्तन तय हो गया है। ये जो उत्‍साह यहां दिख रहा है ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार से छत्‍तीगसढ़ की जनता त्रस्‍त है आउ नई सहिबों बदल क रिहिबो। कई बार बिलासपुर आया हूं, लेकिन ऐसा उमंग और उत्‍साह इससे पहले कभी नहीं देखी। युवा शक्ति व मातृशक्ति के उत्‍साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है।


आज छत्‍तीगसढ़ आतंक भ्रष्‍टाचार और कुशासन से त्रस्‍त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटले ही घोटले हैं। हर योजना में भ्रष्‍टाचार हावी है। इसलिए छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं। मेरे परिवारजनों अटल जी ने छत्‍तीगसढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। ये भाजपा है जिसने छत्‍तीसगढ़ के लोगों के समार्थ को सझा, छत्‍तीसगढ़ का हाईकोर्ट हमारे बिलासपुर में है। ये काम भाजपा ने किया है। यहां साउथ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे का मुख्‍यालय है ये राजस्‍व की दृष्ठि से भारत के सबसे बड़े जोन में से एक है। इसकी भी स्‍थापना अटल जी के सरकार के दौरान हुई।


बिलासपुर के सीपत स्थित सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित परिवर्तन महा संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं आपको एक गारंटी देने के लिए आया हूं, कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। छत्‍तीगसढ़ के मेरे भाई- बहन आप लिख लिजिए ये मोदी की गारंटी है आपका सपना अब मोदी का संकल्‍प है। छत्‍तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा जब छत्‍तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार होगी। दिल्‍ली से मैं जितनी कोशिश करुं यहां की कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में जुटी रहती है। यहां के उपमुख्यमंत्री ने सच को स्वीकार किया तो पार्टी के लोग उन्हें फांसी पर लटकाने की कोशिश करने लगे। कांग्रेस में तूफान मच गया।