बम धमाके से हड़कंप: क्रिकेट स्टेडियम के पास आतंकी हमला... कई घायल... बाल-बाल बचे बाबर आजम और अफरीदी....
Terrorist attack near cricket stadium, Many injured, Cricketers Babar Azam and Shahid Afridi narrowly survived, Pakistan bomb blast




Terrorist attack near cricket stadium, Many injured, Cricketers Babar Azam and Shahid Afridi narrowly survived, Pakistan bomb blast
पाकिस्तान. क्वेटा में मैच के दौरान नवाब अकबर बुगती स्टेडियम से कुछ दूरी पर विस्फोट हुआ. धमाके के बाद क्वेटा शहर के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी भी मौजूद थे, हालांकि इस धमाके में उन्हें किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ. जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली.
धमाका शहर में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से किया गया. आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और दिग्गज शाहिद अफरीदी समेत शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों को सुरक्षा के लिए ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. प्रदर्शनी मैच को 30 मिनट तक रोकना पड़ा. पीएसएल की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच यह प्रदर्शनी मैच हो रहा था. ब्लास्ट में कम से कम पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य पूरा हो गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने रविवार को एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें कहा गया कि सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था. जैसे ही धमाका हुआ, ऐहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिये ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. बाद में मैच बहाल हो गया. मैच के लिए मैदान खचाखच भरा था.
पाकिस्तान के 32 वर्षीय बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने रविवार को अपना नाम एक खास क्लब में शामिल कर लिया. वह एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. मैच पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया. क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेल रहे इफ्तिखार ने पारी के 20वें ओवर में वहाब रियाज के ओवर में छह छक्के जड़ दिए. इससे पहले तक वहाब ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे, लेकिन एक ओवर में छह छक्के खाने के बाद वहाब का बॉलिंग फिगर चार ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट रहा.