दो टीचर और छात्र की मौत: सिरफिरे ने स्कूल में की अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोग घायल, मचा हड़कंप.....

Death of two teacher and student, firing in school, 11 people injured, Brazil School Shooting: सिरफिरे युवक ने दो स्कूलों में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोगो घायल हो गए हैं. मामला ब्राजील के राज्य एस्पिरिटो सैंटो के राजधानी विटोरिया से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर में स्थित छोटे से कस्बे अराक्रूज का है. युवक ने अर्ध स्वचालित पिस्तौल और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर स्कूल में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में दो टीचर और 1 छात्र की मौत हो गई है.

दो टीचर और छात्र की मौत: सिरफिरे ने स्कूल में की अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोग घायल, मचा हड़कंप.....
दो टीचर और छात्र की मौत: सिरफिरे ने स्कूल में की अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोग घायल, मचा हड़कंप.....

Death of two teacher and student, firing in school, 11 people injured

 

Brazil School Shooting: सिरफिरे युवक ने दो स्कूलों में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोगो घायल हो गए हैं. मामला ब्राजील के राज्य एस्पिरिटो सैंटो के राजधानी विटोरिया से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर में स्थित छोटे से कस्बे अराक्रूज का है. युवक ने अर्ध स्वचालित पिस्तौल और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर स्कूल में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में दो टीचर और 1 छात्र की मौत हो गई है.

 

स्कूल में मौजूद 11 लोगों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्कूल में लगे CCTV में हमलावर मिलिट्री यूनिफॉर्म जैसे दिखने वाले कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहा हैं. चेहरा ढ़कने के लिए आरोपी ने मास्क भी लगाया है. वह गेट पर लगा ताला तोड़ते हुए स्कूल में घुसा. यहां टीचर्स रूम में जाते ही उसने गोलियां चला दीं. इसके बाद वो दूसरे स्कूल में चला गया और यहां भी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कई लोगों को घायल कर दिया.

 

हमलावर के पिता पुलिस में हैं और उसने उन्हीं की गन से फायरिंग की. हमलावर के पास दो गन थीं, जो उसके पिता की थीं. इनमें से एक सर्विस गन थी और एक प्राइवेट गन थी. पुलिस के मुताबिक हमला एस्पिरिटो सैंटो स्टेट के आराक्रूज शहर में हुआ. हमलावर की उम्र 16 साल के आस-पास है. वो सेमी-ऑटोमेटिक गन लेकर स्कूल में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी. उसने अपनी एक मास्क और मिलिट्री जैसे कपड़े पहन रखे थे. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.