16 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... 66 घायल... दस मिनट में 49 वाहनों की जोरदार टक्कर... गाड़ियों के उड़े परखच्चे....

16 people died, road accident, 66 injured, 49 vehicles collided, China

16 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... 66 घायल... दस मिनट में 49 वाहनों की जोरदार टक्कर... गाड़ियों के उड़े परखच्चे....
16 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... 66 घायल... दस मिनट में 49 वाहनों की जोरदार टक्कर... गाड़ियों के उड़े परखच्चे....

16 people died, road accident, 66 injured, 49 vehicles collided

China: भीषण हादसे की खबर है. 16 लोगों की मौत हो गई. 66 घायल बताए जा रहे हैं. 49 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसा चीन के हुनान प्रांत के चांगशखा शहर में शुचांग-ग्वांगझू राजमार्ग पर हुआ. एक साथ कई वाहनों के टकराने से यह हादसा हुआ. आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने दुर्घटना से निपटने के लिए एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा है. 

मामले की जांच की जा रही है. कई वाहनों की टक्कर के कारण 16 लोगों की जान चली गई. दस मिनट में 49 वाहन आपस में टकरा गए. 66 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पतालों में भेजा गया है. आठ गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है.