Plane Catches Fire VIDEO: रनवे पर फिसला प्लेन.... एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान में लगी भीषण आग.... 113 यात्री, 9 क्रू मेंबर्स थे सवार.... 40 यात्री घायल.... देखें VIDEO......
Plane Catches Fire Video plane slipped on runway: तिब्बत एयरलाइन्स के विमान में आग लग गई। हादसा चीन के चोंगकिंग एयरपोर्ट पर हुआ। चोंगकिंग से ल्हासा जाने वाली फ्लाइट का चोंगकिंग जियांगबेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लग गई। हादसे में कम से कम 40 यात्रियों को चोट आई है। फ्लाइट टेक-ऑफ के दौरान रनवे से नीचे उतर गई, जिससे उसमें आग लग गई। विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। (Plane Catches Fire Video, plane slipped on runway)




Plane Catches Fire Video
plane slipped on runway: तिब्बत एयरलाइन्स के विमान में आग लग गई। हादसा चीन के चोंगकिंग एयरपोर्ट पर हुआ। चोंगकिंग से ल्हासा जाने वाली फ्लाइट का चोंगकिंग जियांगबेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लग गई। हादसे में कम से कम 40 यात्रियों को चोट आई है। फ्लाइट टेक-ऑफ के दौरान रनवे से नीचे उतर गई, जिससे उसमें आग लग गई। विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। (Plane Catches Fire Video, plane slipped on runway)
इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रनवे पर खड़े विमान में आग लगी है। विमान से धुआं निकलता हुआ भी दिख रहा है। रेस्क्यू टीम की तरफ से विमान पर पानी डाला जा रहा है और आग को बुझाने की कोशिश की गई। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है और रनवे को बंद कर दिया गया है। तिब्बत एयरलाइन्स ने बताया कि विमान चीन के चोंगकिंग से तिब्बत के न्यांगची जा रहा था। अचानक ही विमान रनवे से उतर गया और उसमें आग लग गई। (Plane Catches Fire Video, plane slipped on runway)
सभी पैसेंजर्स और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कुछ पैसेंजर्स को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा दिया गया है। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब इससे पहले कुनमिंग से गुआंगझोऊ जा रही चाइना ईस्टर्न फ्लाइट में मार्च के महीने में पहाड़ी इलाके में करीब 29 हजार फीट की ऊंचाई पर आग लग गई थी, इसमें सवार 132 लोग मारे गए थे। (Plane Catches Fire Video, plane slipped on runway)