अजब प्रेम की गजब कहानी: 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी.... प्यार को मिली मंजिल.... 95 साल में पूरी हुई मुराद.... 23 साल पहले हुई थी मुलाकात.... यहां मनाएंगे हनीमून.... दोस्त और परिवार हुए शादी में शामिल.....

95 Years Old Man Married 84 Year Old Girlfriend, 23 Years Ago Met नयाभारत डेस्क। 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है। मामला ब्रिटेन का है। दोनों की मुलाकात 23 साल पहले एक चर्च में हुई थी, लेकिन तब वो प्रपोज नहीं कर पाए थे। इस साल फरवरी में उन्होंने प्रपोज किया और यूके के कार्डिफ में (the couple got married) को उसी चर्च में शादी कर ली, जिस चर्च में उनकी मुलाकात हुई थी। गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी विलियम्स (Valerie Williams) और बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयल (Julian Moyle) है। वे इस साल के अंत में जूलियन की मातृभूमि, ऑस्ट्रेलिया में अपना हनीमून मनाएंगे। 

अजब प्रेम की गजब कहानी: 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी.... प्यार को मिली मंजिल.... 95 साल में पूरी हुई मुराद.... 23 साल पहले हुई थी मुलाकात.... यहां मनाएंगे हनीमून.... दोस्त और परिवार हुए शादी में शामिल.....
अजब प्रेम की गजब कहानी: 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी.... प्यार को मिली मंजिल.... 95 साल में पूरी हुई मुराद.... 23 साल पहले हुई थी मुलाकात.... यहां मनाएंगे हनीमून.... दोस्त और परिवार हुए शादी में शामिल.....

95 Years Old Man Married 84 Year Old Girlfriend, 23 Years Ago Met

 

नयाभारत डेस्क। 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है। मामला ब्रिटेन का है। दोनों की मुलाकात 23 साल पहले एक चर्च में हुई थी, लेकिन तब वो प्रपोज नहीं कर पाए थे। इस साल फरवरी में उन्होंने प्रपोज किया और यूके के कार्डिफ में (the couple got married) को उसी चर्च में शादी कर ली, जिस चर्च में उनकी मुलाकात हुई थी। गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी विलियम्स (Valerie Williams) और बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयल (Julian Moyle) है। वे इस साल के अंत में जूलियन की मातृभूमि, ऑस्ट्रेलिया में अपना हनीमून मनाएंगे। 

 

उन्होंने कहा, उन्हें कोई अन्य शादियां याद नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि यह जानूस की तरह है, जिसके सिर के आगे एक चेहरा था और दूसरा सिर के पीछे था, ताकि वह भविष्य और अतीत में देख सके। यह एक नए साल की तरह है, है ना? वैलेरी ने अपने पति को एक 'फाइन जेंटलमैन' के रूप में वर्णित किया, जबकि जूलियन ने अपनी पत्नी को 'सिम्पैटिको' के रूप में वर्णित किया। 

 

जूलियन 1954 में ऑस्ट्रेलिया से यूके चले गए थे और 1970 और 1982 के बीच वेल्श नेशनल ओपेरा में पहले सोलोइस्ट थे। अपने वेडिंग डे पर भी उन्होंने परफॉर्मेंस दिया। सेरेमनी कलवारी बैपटिस्ट चर्च (Calvary Baptists Church) में आयोजित की गई थी और लगभग 40 दोस्त और परिवार इसमें शामिल हुआ। इस बड़े दिन पर अपनी भावनाओं के बारे में बोलते हुए वैलेरी ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। ये अदभुत है और नए साल की तरह है।' कपल ने कहा कि, 'वे बस एक साथ रहना चाहते हैं।'