LOCKDOWN: घरों में कैद 16.5 करोड़ लोग.... 27 शहरों में लगा लॉकडाउन.... शादी और अंतिम संस्कार पर रोक.... सभी स्कूल बंद.... हफ्ते में तीन बार टेस्ट......

Lockdown 27 cities all schools closed marriage funeral banned corona infection not stopping

LOCKDOWN: घरों में कैद 16.5 करोड़ लोग.... 27 शहरों में लगा लॉकडाउन.... शादी और अंतिम संस्कार पर रोक.... सभी स्कूल बंद.... हफ्ते में तीन बार टेस्ट......
LOCKDOWN: घरों में कैद 16.5 करोड़ लोग.... 27 शहरों में लगा लॉकडाउन.... शादी और अंतिम संस्कार पर रोक.... सभी स्कूल बंद.... हफ्ते में तीन बार टेस्ट......

Lockdown in 27 cities, all schools closed, marriage and funeral banned, corona infection is not stopping

 

China Covid News: चीन के 27 शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इन शहरों में रहने वाली 16.5 करोड़ की आबादी अपने-अपने घरों में कैद है. सबसे बुरी स्थिति चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई और राजनीतिक राजधानी बीजिंग की है, यहां लोगों का हफ्ते में तीन बार टेस्ट किया जा रहा है, वहीं, सवा दो करोड़ की आबादी वाले चीन के बीजिंग में सभी स्कूल बंद कर शादी और अंतिम संस्कार पर रोक लगाई है. लोगों को खाने-पीने की चीजें स्टॉक करने का भी मौका नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में एक से दो केस मिलने के बाद भी शहर के लोग लॉकडाउन के डर से खरीदारी करने लग रहे हैं. (China Covid News Lockdown in 27 cities, all schools closed, marriage and funeral banned, corona infection is not stopping)

 

इस कारण चीन के शहरों में खाने-पीने और दूसरे जरूरी सामानों की किल्लत होने लगी है. चीन ने देशभर के कम से कम 27 शहरों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में इन प्रतिबंधों की जद में 16.5 करोड़ लोग हैं, इन लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा, लॉकडाउन से पहले नए इलाकों में कोई भी चेतावनी जारी नहीं की जा रही. ऐसे में अचानकर बाहर निकलने से रोकने के कारण अराजकता पैदा हो रही है. महामारी के दौरान, चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी पर अड़ा हुआ है. (China Covid News Lockdown in 27 cities, all schools closed, marriage and funeral banned, corona infection is not stopping)

 

जीरो कोविड पॉलिसी के तहत वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन, मास टेस्टिंग, क्वारंटीन और सीमाएं बंद करने जैसे कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन वेरिएंट के कारण तेजी से बढ़ते मामलों ने चीन की इस पॉलिसी पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं. कोरोना वायरस तेजी से चीन के अलग-अलग प्रांत और शहरों में फैलता जा रहा है, ऐसे में चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के कड़े प्रतिबंधों का असर दिखाई नहीं दे रहा. वहीं, इन प्रतिबंधों के कारण लोग भूखों मरने को मजबूर हैं. (China Covid News Lockdown in 27 cities, all schools closed, marriage and funeral banned, corona infection is not stopping)