अहिवारा में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन 28 मार्च को…भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम से नजरअंदाज करने का लगाया आरोप…पढ़िए पूरी खबर….

The Chief Minister's mass marriage was organized in Ahiwara on March 28 ... BJP's public representatives accused of ignoring the program

अहिवारा में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन 28 मार्च को…भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम से नजरअंदाज करने का लगाया आरोप…पढ़िए पूरी खबर….

नंदिनी अहिवारा :- एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना अहिवारा के सौजन्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत परियोजना क्षेत्र के 15 कन्याओं का सामुहिक विवाह का आयोजन दिनांक 28 मार्च 2022 को ग्राम अछोटी में गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा से जनप्रतिनिधियों को महत्व न देते हुए सिर्फ कॉंग्रेस के लोगो को ही अतिथि बनाया गया है। इस मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनोज मनहर ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम में सिर्फ कॉंग्रेस के लोगो को ही अतिथि बनाया गया है, और कांग्रेस के कार्यकर्ता के दिशा निर्देश पर ही विभाग काम कर रहा है, भाजपा के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से नजरअंदाज किया जा रहा है,

 

जिलापंचायत सदस्य ने कहाँ की महिला एवं बाल विकास के विभाग को कांग्रेसियों के द्वारा ही संचालित किया जा रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है, सामूहिक विवाह की जानकारी विभाग के द्वारा किसी भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों को नही दी गई है, जबकि कि परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत पालिका अध्यक्ष नटवर लाल ताम्रकार भी आते है।

 

इस बात के लिए जब भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राहुल चंदेल द्वारा अहिवारा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी लता चावड़े से बात की गई तो उन्होंने कहाँ की मुझे जैसे आदेश मिला था, मैंने वैसी ही कार्यक्रम का रूप रेखा तय किया है, मैं हर किसी को संतुष्ट नही कर सकती अगर त्रुटि हुई है तो मैं माफी मांगती हुं और आगे से जो भी कार्यक्रम होगा उसमें मैं सभी को सम्मान पूर्व आमंत्रित करूंगी।