कॉलगर्ल सप्लायर के पास मिला SP का सरकारी मोबाइल : महिला दलाल का आरोप-साहब ने लड़की को नहीं दी चार बार की रातगुजारी…इसलिए चुरा लाई लड़की…DIG ने फोन लगाया तो हुआ खुलासा,मचा हड़कंप….
The official mobile of the SP was found with the call girl supplier: the lady broker's allegation - the sir did not give the girl four nights




The official mobile of the SP was found with the call girl supplier
पटना। बिहार के मधेपुरा जिले के एसपी का मोबाइल कॉलगर्ल की सप्लाई करने वाली महिला के पास मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले में कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहा है। वहीं मधेपुरा एसपी भी इस प्रकरण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे है।
बता दें, बीते दिनों 25 से 31 अगस्त तक जब मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार छुट्टी पर थे, तब डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे। इसी दौरान उनकी कोठी से सरकारी मोबाइल की चोरी हो गई थी। एसपी आवास से पुलिस का सरकारी मोबाइल गायब होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पहले तो साहब ने मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन डीआईजी शिवदीप को खबर मिलते ही उन्होंने चोरी हुई मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया। जिसके बाद जो खुलासा हुआ उसे सुनकर डीआईजी साहब भी पानी-पानी हो गए।
लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस जब वहां पहुंची तो एसपी साहब का मोबाइल एक महिला के पास मिला। यह महिला कॉलगर्ल की सप्लायर है। जो पहले भी कई बार लड़कियों को अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर चुकी थी। मोबाइल मिलते ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व मधेपुरा के एसपी का मोबाइल चोरी हो गया था. एसपी के मोबाइल चोरी होने के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी उसकी तलाश में जुट गए. इसी क्रम में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तारी महिला ने मधेपुरा के एक डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वायरल वीडियो में महिला ने पुलिस अधिकारी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
डीएसपी के घर लड़की स्प्लाई की
महिला ने आरोप लगाया है कि डीएसपी अमर कांत चौबे के पास मैं लड़की पहुंचाने का काम किया करती थी. एक घंटा के लिए लड़की को छोड़ने पर वो मुझे 300 रुपया दिया करते थे और तीन चार घंटा के लिए लड़की को छोड़ने पर वो मुझे 500 रुपया दिया करते थे. तय हुआ था इसके अतिरिक्त वो मुझे 200 रुपया प्रति दिन दिया करेंगे. लेकिन, वो अब मेरा पैसा तो नहीं दे रहे थे. लड़की का भी पैसा देना बंद कर दिया था. इसके कारण ही हमने अपना पैसा वसूलने के लिए मोबाइल चुरा लिया था.
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया है कि मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने रहने वाले डीएसपी मुख्यालय के आवास पर एक लड़की भेजी थी. वही लड़की ने मोबाइल चोरी कर उसे दिया था. महिला ने दावा किया है कि वह कई और पुलिस अधिकारी के पास भी लड़की भेजा करती है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल में छुट्टी पर गए थे. उनके अवकाश पर रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे. इसी क्रम में महिला के आरोप के अनुसार डीएसपी साहेब ने एक कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया. लेकिन उसे उसका रेट नहीं मिलने पर वह तकिये के नीचे रखे मोबाइल ही लेकर चली गयी. इसी क्रम में डीआईजी शिवदीप लांडे ने प्रभारी एसपी को फोन किया. लेकिन वह फोन बंद मिला. इसपर एसपी साहब का मोबाइल को डीआईजी ने सर्विलांस पर ले लिया. मोबाइल का लोकेशन सहरसा में देख डीआईजी साहब भी सकते में आ गए. आनन फानन में मोबाइल बरामद किया गया और महिला से जब पूछताछ हुआ तो सारा मामला सामने आ गया.