मां की बेरहमी से पिटाई VIDEO: कलयुगी बेटे ने पटक-पटककर पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, मुंह पर मारे लात-घूंसे, देखें वीडियो.....

Man brutally beaten His Mother, Video Viral, Maharajganj: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. उसने मां के बाल खींचे. उसे घसीटते हुए सड़क पर गिराकर लात घूसों से मारा. उत्तर प्रदेश के महराजगंज के नौतनवा कस्बे का मामला है. मां के साथ निर्दयता से पेश आने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बेटे ने अपनी मां के बाल खींचकर उसे घसीटते हुए सड़क पर गिराकर मारपीटा. 

मां की बेरहमी से पिटाई VIDEO: कलयुगी बेटे ने पटक-पटककर पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, मुंह पर मारे लात-घूंसे, देखें वीडियो.....
मां की बेरहमी से पिटाई VIDEO: कलयुगी बेटे ने पटक-पटककर पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, मुंह पर मारे लात-घूंसे, देखें वीडियो.....

Man brutally beaten His Mother, Video Viral 

 

Maharajganj: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. उसने मां के बाल खींचे. उसे घसीटते हुए सड़क पर गिराकर लात घूसों से मारा. उत्तर प्रदेश के महराजगंज के नौतनवा कस्बे का मामला है. मां के साथ निर्दयता से पेश आने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बेटे ने अपनी मां के बाल खींचकर उसे घसीटते हुए सड़क पर गिराकर मारपीटा. 

 

मां का कसूर बस इतना था कि उसने बेटे से पैसों का हिसाब मांग लिया था. इसी बात पर आरोपी बेटा गुस्सा हो गया और बेरहमी से अपनी मां को पीट दिया. महिला कमला देवी ने अपना खेत बंटाई पर दे रखा है. फसल तैयार होने पर बंटाईदार उसके हिस्से का पैसे देने घर आया, लेकिन वह नहीं मिली. इस पर उसने कमला देवी के बेटे को यह कहकर पैसे दे दिए कि मां के आने पर रुपए उन्हें दे देना. देखें वीडियो.......

पीड़ित मां का आरोप है कि जब उसे जानकारी हुई कि खेत का बंटाईदार पैसा उनके बेटे को दे गया है, तो वह मांगने लगीं. इस बात से बेटा नाराज हो गया और मारपीट करने लगा. मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है. बता दें, आरोपी बेटे की सोने-चांदी की दुकान है. वहीं महिला कमला अपने खेत को बंटाई पर देकर खर्चा चलाती है.