पत्नी पहुंची थाने: पति जबरन करता है अप्राकृतिक सेक्स... विरोध करने पर पीटता है... केस दर्ज....

Woman Accuses Husband of Having Unnatural Sex Gwalior: महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद उसके साथ अनुनेचुरल सेक्स करता है. जब वह विरोध करती हैं तो पति उन्हें पीटता है और जान से मारने की धमकी देता है. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हुजरात कोतवाली थाना इलाके का है. 27 वर्षीय महिला ने पति पर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है. पति की गंदी हरकत से परेशान महिला थाने पहुंच गई. पति की हरकतों से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत की है. 

पत्नी पहुंची थाने: पति जबरन करता है अप्राकृतिक सेक्स... विरोध करने पर पीटता है... केस दर्ज....
पत्नी पहुंची थाने: पति जबरन करता है अप्राकृतिक सेक्स... विरोध करने पर पीटता है... केस दर्ज....

Woman Accuses Husband of Having Unnatural Sex

 

Gwalior: महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद उसके साथ अनुनेचुरल सेक्स करता है. जब वह विरोध करती हैं तो पति उन्हें पीटता है और जान से मारने की धमकी देता है. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हुजरात कोतवाली थाना इलाके का है. 27 वर्षीय महिला ने पति पर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है. पति की गंदी हरकत से परेशान महिला थाने पहुंच गई. पति की हरकतों से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत की है. 

 

उसने पति पर केस दर्ज कराया है कि वह उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता है और विरोध करने पर बुरी तरह पीटता है. शिकायत की जानकारी लगते ही पति फरार हो गया है. महिला ने बताया है कि उसकी शादी को 6 महीने हो चुके हैं और शादी के बाद से ही उसका पति जबरदस्ती अननेचुरल सेक्स करता है. लगातार पीड़ा सहने के बाद जब उसने विरोध करना शुरू किया तो वह उसे बेरहमी से पीटता है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.

 

इसकी जांच की जा रही है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया इस घटना के बारे में उसने अपनी मां को भी बताया. इस हरकत के बारे में कई बार विरोध कर चुकी है लेकिन पति जान से मारने की धमकी देता है और मारपीट करता है. पति की हरकतों से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत की. महिला का कहना है कि वो अपनी इस हरकत के बारे में कई बार विरोध कर चुकी हैं लेकिन पति जान से मारने की धमकी देता है और मारपीट करता है.