7th Pay Commission : बड़ी खुशखबरी ! जुलाई से बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए कितना होगा इजाफा.…
7th pay commission salary will increase from july-2022 DA Hike latest news 7th Pay Commission DA Hike latest news : सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई को अच्छी खबर मिल सकती है. इस दिन से कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा, ऐसा होने पर कर्मचारियों के वेतन में 27,000 से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है. 7th Pay Commission: Great news! Salary of government employees will increase from July, know how much will increase.




7th pay commission salary will increase from july-2022 DA Hike latest news
7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई को अच्छी खबर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AICPI Index में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद उम्मीद है कि सरकार तीन नहीं सीधे चार फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। ऐसा होने पर कर्मचारियों के वेतन में 27,000 से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है।(7th Pay Commission DA Hike)
फिर 4 फीसदी बढ़ जाएगा डीए :
38 फीसदी होने पर इतनी बढ़ेगी सैलरी :
7th Pay Commission DA Hike कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से 34 प्रतिशत डीए के हिसाब से 19,346 रुपये मिल रहा है। 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी, सालाना करीब 27,312 रुपये बढ़ जाएंगे।(7th Pay Commission DA Hike)
50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा :
7th Pay Commission DA Hike सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती है। इस साल की शुरुआत में सरकार डीए एक बार बढ़ा चुकी है। अभी डीए 34 फीसदी है। अगर इसमें 4 फीसदी की और बढ़ोतरी होती है तो ये 38 फीसदी हो जाएगा। इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।(7th Pay Commission DA Hike)
(7th pay commission salary will increase from july-2022 DA Hike latest news)