LPG Cylinder Price : आज से सस्ता हो गया रसोई गैस ! एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी कटौती, आज से इतना हो गया सस्ता, जानिये नए रेट्स….
lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper LPG Price from 1 June : सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 जून 2022 को एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Gas Cylinder Price) के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है.




LPG Gas Cylinder
lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper
LPG Cylinder Price : जून महीने का पहला दिन आम जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर लेकर आया है.देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 136 रुपये की भारी कटौती की है. बता दें कि ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दामों में हुई इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,354 रुपये से घटकर 2,219 रुपये हो गई है.(LPG Gas Cylinder)
14.2 किग्रा घरेलू रसोई सिलेंडर का भाव :
दिल्ली में 14.2 किलो के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है. मुंबई में घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत 1002.5 रुपये है. कोलकाता में इसकी कीमत 1,029 रुपये, जबकि चेन्नई में दाम 1018.5 रुपये है.(LPG Gas Cylinder)
मई में दो बार बढ़े थे घरेलू रसोई सिलेंडर के दाम :
आपको बता दें कि पिछले महीने आम आदमी को बड़ा झटका लगा था. तेल कंपनियों ने मई महीने में दो बार घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़े थे और फिर 19 मई को इसमें 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.(LPG Gas Cylinder)
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ था. तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 104 रुपये की बढ़ोतरी की थी.(LPG Gas Cylinder)
1 जून से इतने घट गए LPG सिलेंडर के दाम :
- 19 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर का भाव आज से 136 रुपये कम हो गए हैं. दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह 2219 रुपये में मिलेगा. यहां कीमतों में 136 रुपये की कटौती हुई है.
- कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 133 रुपये घटा है. यहां अब कीमत घटकर 2,322 रुपये हो गई है. पहले कीमत 2455 रुपये थी.
- मुंबई में 2307 से घटकर अब 2,171.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. यहां कीमतों में 135.50 रुपये की कटौती हुई है.
- वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2373 रुपये में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 2,508 रुपये थी.
14 महीनों में 190 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर :
अप्रैल, 2021 से अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 190 रुपये तक बढ़ चुके हैं. इससे पहले मार्च 2022 में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. उससे पहले 6 अक्टूबर को घरेलू गैस की कीमत में 50 रुपए तक का उछाल आया था.(LPG Gas Cylinder)
ऐसे चेक करें गैस सिलेंड की कीमतें :
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.(LPG Gas Cylinder)