Rules Change 1st June 2022 : आज से SBI समेत कई बैंकों की EMI और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होगा महंगा, आज से बैंक से जुड़े ये हुए अहम बदलाव…
Rules Change 1st June 2022 : From today, EMI and third party insurance of many banks including SBI will be expensive, important changes from today. Rules Change 1st June 2022 : आज से SBI समेत कई बैंकों की EMI और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होगा महंगा, आज से हुए अहम बदलाव.




Rules Change 1st June 2022 :
आम आदमी के लिए 1 जून से बैंकिंग, बीमा समेत कई क्षेत्रों में अहम बदलाव हो गए हैं. इसमें आपकी होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन की ईएमआई महंगी होने के साथ बीमा प्रीमियम बढ़ने जैसे कई झटके लग रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों की बढ़ी हुई ब्याज दर 1 जून से लागू हो गई है. इससे ईएमआई बढ़ना तय है. इसके अलावा थर्ड पार्टी बीमा भी महंगा हो रहा है. इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी नकद निकासी और जमा पर लेनदेन को लेकर शुल्क 1 जून से बदलाव कर रहा है. (Rules Change 1st June 2022)
एसबीआई की बढ़ी ब्याज दरें लागू होंगी
एसबीआई ने होम लोन की आधार ब्याज दर (EBLR) को 0.40 अंक बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है. जबकि एमसीएलआर दर में भी बढ़ोतरी हुई है.ये नई ब्याज दरें 1 जून 2022 से लागू हो जाएंगी. इससे पहले ईबीएलआर 6.65 फीसदी था, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.25 फीसदी था. SBI ने उधार दर (MCLR) में 0.10 फीसदी का ऐलान पहले ही कर दिया है, जो भी 1 जून से प्रभावी हो जाएगी. वहीं खुशखबरी की बात ये है कि बैंकों ने जमा ब्याज दर में भी बढ़ोतरी कर दी है, इससे बचत खातों के साथ एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. (Rules Change 1st June 2022)
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ेगा
भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ाने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है. नई बैंक दरें 1 जून 2022 से लागू होंगी. ऐसे में अगले महीने से आपको थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Personal Accident Insurance) पहले ही बीमा हो चुका है. (Rules Change 1st June 2022)
ट्रेन से वाहनों की ढुलाई होगी महंगी
रेलवे से वाहनों की ढुलाई भी 1 जून से महंगी होने जा रही है.
क्या होगी नई दरें
ट्रेन क्षमता - नई दरें (रुपये)
1000 सीसी तक के वाहन - 2094 रुपये
1000 सीसी से ऊपर और 1500 सीसी तक - 3416 रुपये
1500 सीसी से ऊपर - 7,897 रुपये
(साइकिल)
75 सीसी तक - 538
75 सीसी से ऊपर और 150 cc तक - 714
150 सीसी से ऊपर और 350 cc तक - 1,366
350 सीसी से अधिक - 2804 (Rules Change 1st June 2022)
गोल्ड हॉलमार्किंग में नए बदलाव
सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून 2022 से लागू हो रहा है. मौजूदा 256 जिलों (एएचसी) के अलावा 32 नए जिलों में सोने के आभूषणों और कलाकृतियों के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य रहेगी. लिहाजा इन जिलों में एक जून के बाद से 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के सोने के आभूषण ही हॉलमार्क के साथ बेचे जा सकेंगे. इनमें दिल्ली और यूपी के तमाम जिले भी शामिल हैं. (Rules Change 1st June 2022)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से नकद निकासी पर शुल्क
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने Aadhaar Enabled Payment System के लिए शुल्क (AEPS) पेश किया गया है. यह शुल्क 15 जून 2022 से लागू होगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक विभाग के तहत ही आता है. हर महीने के पहले तीन लेन देन निशुल्क होंगे, जिसमें नकद निकासी शामिल है. मुफ्त लेनदेन के बाद प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा के लिए 20 रुपये का अतिरिक्त जीएसटी और मिनी स्टेटमेंट लेनदेन के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क देय होगा. वहीं एक्सिस बैंक ने अर्ध शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में औसत मासिक शेष राशि को 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये या 1 लाख रुपये की एफडी कर दिया है. (Rules Change 1st June 2022)