Public Holiday: छुट्टी का ऐलान, सार्वजनिक अवकाश घोषित,2 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर…
जुलाई का महीना खत्म होने को है और कल से अगस्त महीने की शुरूआत होगी। इस महीने छुट्टियों की भरमार होने वाली है।




डेस्क : जुलाई का महीना खत्म होने को है और कल से अगस्त महीने की शुरूआत होगी। इस महीने छुट्टियों की भरमार होने वाली है।
अगस्त महीने में अवकाश के चलते स्कूल, कॉलेज, बैंक और सभी सरकारी कार्यालय कई दिनों तक बंद रहेंगे। सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और स्कूली छात्रों को इस छुट्टी का लाभ मिलने वाला है।
इसी बीच, जिला प्रशासन द्वारा (public Holiday) की घोषणा की गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है।
जारी आदेश के मुताबिक, आगामी 2 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है, जिसके तहत सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए 2 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह फैसला कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने 31 जुलाई से 1 अगस्त तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने का फैसला लिया है।
गाजियाबाद में भी स्कूल बंद
गौतम बुद्ध नगर के साथ-साथ गाजियाबाद में भी 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला भी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर लिया गया है।