VIDEO कांग्रेस स्थापना दिवस- ध्वजारोहरण करते वक्त गिरा पार्टी का झंडा एक पल के लिए सहम सी गईं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी…फिर जो हुआ….देखे विडियो….

VIDEO कांग्रेस स्थापना दिवस- ध्वजारोहरण करते वक्त गिरा पार्टी का झंडा एक पल के लिए सहम सी गईं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी…फिर जो हुआ….देखे विडियो….

......

नई दिल्ली 28 दिसंबर 2021- आज कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में अजीब वाकया सामने आया। यहां पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की पूरी तैयरी की गयी थी। सुबह तय समय के मुताबिक कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी भी इस आयाजन में शामिल हुए थे।

 

दरअसल, सोनिया गांधी ने जब पार्टी का झंडा फहराने की कोशिश की तो वह पोल से छूटकर सीधा नीचे आ गया. ऐसा माना जा रहा है कि झंडा ठीक से बंधा नहीं था, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. बाद में सोनिया गांधी ने हाथ से ही झंडा फहरा दिया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से झंडा फहराने को कहा. फिर एक कार्यकर्ता आया और झंडे वाले काफी ऊंचे पोल पर चढ़ा, लेकिन वह आधा ही ऊपर जा सका. फिर दूसरा कार्यकर्ता आया, जिसने झंडे को बांधने की कोशिश की. बाद में सीढ़ी भी मंगाई गई.

वहीं, झंडा फहराने से पहले गिरने का वीडियो वायरल हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस वीडियो को कू ऐप पर शेयर करते हुए लिखा है, 'अरे ये क्या हो गया।'

 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है।