CG- लव, सेक्स और फिर धोखा:नर्स के साथ बॉयफ्रैंड ने किया दुष्कर्म…प्यार का झांसा...शादी का वादा...फिर जो हुआ....
Love, sex and then cheating: Boyfriend raped nurse रायपुर नर्स के साथ उसके बॉयफ्रैंड ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। लड़की ने पुलिस से इस मामले में बॉयफ्रैंड को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।




Love, sex and then cheating: Boyfriend raped nurse
नया भारत डेस्क : रायपुर नर्स के साथ उसके बॉयफ्रैंड ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। लड़की ने पुलिस से इस मामले में बॉयफ्रैंड को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आमानाका इलाके के एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में नर्स अक्सर अपने बॉयफ्रैंड के साथ जाया करती थी। वहीं बलात्कार की घटना हुई। नर्स ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसे लड़के से प्यार हो गया था। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड वाला रिश्ता पिछले कुछ महीनों से चल रहा था। लड़के ने नर्स से शादी का वादा भी किया था।
बाद में नर्स का बॉयफ्रेंड शादी करने से मुकर गया । इससे परेशान होकर महिला थाने में जाकर नर्स ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। 4 दिन बाद अब यह मामला आमानाका थाने पहुंचा है। आरोपी रायपुर का ही रहने वाला है ,जिसे आमानाका थाने की पुलिस तलाश रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेप करने वाला नर्स का बॉयफ्रेंड छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल का बेटा है।