CG:बेमेतरा मुख्यालय में फिर रसुखदार जुआ खेलते पकडाये 8 आरोपियों से 58 हजार 2सौ 10 रूपये जप्त किये




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा जिला मुख्यालय बना जुआ सट्टा का जिला विगत दिनों से बहुत धड़ल्ले से चल रहे जुआ एवं सट्टा जिसके तक बेमेतरा सिटी कोतवाली टीआई प्रेम प्रकाश अवधिया के निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक जय नारायण तिवारी एवं पेट्रोलिंग टीम के द्वारा मुख्यालय में कर रहे थे पेट्रोलिंग इसी के साथ मुखबिर से सूचना मिला
स्टेट बैंक के सामने आम जगहों पर जुआ खेल रहे है अपने पेट्रोलिंग टीम के साथ आर मुकेश सिंह , राजेश ध्रुव , हेमंत साहू ,, मनीष मिश्रा के श के टाउन पेट्रोलिंग स्टेट बैंक के सामने सूचना मिला कि उमंग ट्रेडर्स दुकान के सामने लाईट के नीचे ग्राम मोहाभट्टा आम जगह में कुछ लोग रुपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ति तास खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के मौके पर पहुंचकर सूचना तस्दीक किया सही पाया गया हमराह स्टाफ एवं गवाहो के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जुआडियोंमें ( 1 ) गोपी वैष्णव पिता प्रहलाद दास वैष्णव उम्र 29 साल वार्ड नं 10 गंजपारा बेमेतरा के फड़ से 8000 पास से 200 रु ( 2 ) साहिद अहमद पिता रसिद अहमद उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं . 06 मोहभट्ठा बेमेतरा फंड से 5000 रु . पास से 200 रु . ,( 3 ) गोविन्दा माहेश्वरी पिता देवरतन माहेश्वरी उम्र 31 साल साकिन वार्ड नं . 14 सिघोरी बेमेतरा के फंड से 5000 रू . पास से 300 रू ,( 4 ) विरेन्द्र सिंह पिता ठाकुर दिलदार सिंह उम्र 39 साल साकिन ब्राम्हणपारा बेमेतरा के फड से 6000 रू . पास से 300 रु , ( 5 ) संजय साहू पिता स्व . बलीराम साहू उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं . 20 साहूपारा बेमेतरा के फड़ से 8000 रु . , पास से 300 रु , ( 6 ) खेलावन साहू पिता संतोष साहू उम्र 30 साल क वार्ड नं . 07 बेमेतरा के फंड से 8000 रु . पास से 300 रु , ( 7 ) दिनेश वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 36 साल साकिन पिकरी बेमेतरा के फड से 8000 रु . पास से 300 रु,. ( 8 ) समित साकेत केशरवानी पिता सुवेश केशरवानी उस 32 साल साकिन सिंधीपारा बेमेतरा के फंड से 8000 रु . पास से 310 रु,. जुमला 58210 रुपये एवं 52 पत्ती तास समक्ष गवाहो मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा में लिया गया ।
आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर सक्षम जमानतदार मोतीलाल साहू पिता श्री रोहित साहू उम्र 28 वर्ष साकिन अटल विहार कालोनी पिकरी याना व जिला बेमेतरा के 5000- 5000 रुपये के जमानत व उतनी ही राशि की मुचलका पर रिहा किया गया । आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
जुआ में पकडाये
1 गोपी वैष्णव पिता प्रहलाद दास वैष्णव उम्र 29 साल वार्ड नं 10 गंजपारा बेमेतरा
2 साहिद अहमद पिता रसिद अहमद उम्र 35 साल बार्ड न 06 मौहाभट्टा
3 गोविन्दा माहेश्वरी पिता देवरतन माहेश्वरी उम्र 31 साल साकिन वार्ड नं . 14 सिंघोरी बेमेतरा
4 विरेन्द्र सिंह पिता ठाकुर दिलदार सिंह उम्र 39 साल साकिन ब्राम्हणपारा बेमेतरा
5 संजय साहू पिता स्व बलीराम साहू उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं 20 साहू पारा बेमेतरा
6 खेलावन साहू पिता संतोष साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं07 बेमेतरा
7 दिनेश वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 36 साल सामन पिकरी बेमेतरा
8 सुमित ऊर्फ साकेत केशरवानी पिता सुवेश केशरवानी उम्र 32 साल साकिन सिंधीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा
========
गौरतलब हो कि इससे पूर्व में भी पकडाये थे और जो 29 अक्टूबर को पकडाये है उसमें कुछ कांग्रेस नेता.बताया जा रहा है