CG:लायंस क्लब सिटी बेमेतरा का मासिक आज.25 जुन बैठक का आयोजन किया गया... जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होटल सफायर में 28 जून को




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: दिनांक 25 जून को लायंस क्लब सिटी बेमेतरा का मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होटल सफायर में 28 जून को शाम 4:00 बजे आयोजित किया गया है साथ ही कवर्धा लायंस क्लब यह शपथ ग्रहण समारोह में जाने का भी निर्णय लिया गया है उक्त कार्यक्रम में लायन बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है आज के बैठक में लायन सुरेंद्र छाबड़ा जी लायन डॉ विनय ताम्रकार लायन लालू मोटवानी लायन दिनेश कुमार पटेल लायन घनश्याम अग्रवाल लायन लालू संतवाणी लायन दीपक हीरानी लायन कोमल जैन लायन घासीराम वर्मा लायन उत्तमचंद माहेश्वरी उपस्थित रहे