ना परीयोजना अधिकारी का डर ना सुपरवाईजर कि चिन्ता किरारी में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को पैसा कमाने कि ऐसी लगी लत कि खुले आम किराना दुकान में बेचा जा रहा रेडी टू ईट जाने पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//किरारी के आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्त कार्यकर्त्ता ने बच्चो कि हक़ कि रेडी टू ईट को भी नहीं छोड़ा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यकर्त्ता द्वारा पौस्टिक आहार जिसको गर्भवती शिशुवती महिलाओ को वितरण करने बच्चो को खिलाने के लिए भेजा गया है उसको खुले आम बेचा जा रहा है किराना दुकान में एक साथ तीन बोरी पौस्टिक आहार को बेचा गया जो अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है बता दे कि सरकार एक तरफ इनकी समस्याओ को दूर करने सेलरी भी बढ़ा दी है पर ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है क्या ऐसे कर्मचारी को तुरंत निलंबित कर देना चाहिए जो बच्चो कि पेट पर लात मार कर पैसा कमाने में लग गई है क्या ऐसे लोगो को नौकरी से निकाल देना चाहिए जो खुद भ्रस्टाचार कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है क्या ऐसे लोगो को ऐसे पद में रहने का अधिकार है जो ना सुपरवाइजर को डर रही है ना परीयोजना अधिकारी कि चिन्ता है अब देखना होगा कि ये सब जानने के बाद उच्च अधिकारी इन पर क्या एक्शन लेते है कुछ जानकारों का कहना है कि ऐसे भ्रस्ट लोगो पर कलेक्टर को स्वत:संज्ञान ले कर इनको पद से पृथक कर देना चाहिए ताकि इनके जैसे सारे लोगो को सबक मिल सके और ये बेईमानी का खेल ख़त्म हो सके अगले अंक में हम आपको इनके एक और कारनामे से रूबरू कराएँगे