ITR Filing Through PhonePe : लॉगिन का झंझट खत्म! अब PhonePe से भर सकेंगे Income tax, आसान है प्रोसेस...
ITR Filing Through PhonePe: Login hassle is over! Now you can pay income tax through PhonePe, the process is easy... ITR Filing Through PhonePe : लॉगिन का झंझट खत्म! अब PhonePe से भर सकेंगे Income tax, आसान है प्रोसेस...




ITR Filing Through PhonePe :
नया भारत डेस्क : अब मोबाइल से आप इनकम टैक्स रिटर्न्स भर सकते हैं. यह सुविधा दी है डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म फोनपे ने. अब ग्राहक फोन पे के ऐप से भी इनकम टैक्स भर पाएंगे. फोनपे ने सोमवार को जारी बयान में कहा, इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स और कारोबारी यूपीआई या क्रेडिट कार्ड के जरिये सेल्फ असेसमेंट के बाद टैक्स और एडवांस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. ऐप पर इस बारे में फीचर जोड़ा गया है. (ITR Filing Through PhonePe)
फोन पे और PayMate में हुई पार्टनरशिप
इनकम टैक्स फाइलिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए फोन पे ने डिजिटल पेमेंट और सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी PayMate के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस साझेदारी के बाद नौकरीपेशा व्यक्ति और बिजनेस करने वाले लोग दोनों ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपना टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं. इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए फोनपे ने कहा है कि अब आईटीआर फाइल करने के लिए टैक्सपेयर्स को लॉगिन के झंझट से मुक्ति मिलेगी और वह आसानी से टैक्स जमा कर पाएंगे. (ITR Filing Through PhonePe)
इसके साथ ही अब टैक्सपेयर्स अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स जमा करके 45 दिन के इंटरेस्ट फ्री पीरियड का लाभ उठा सकते हैं. एक बार टैक्स जमा कर देने के बाद उन्हें एक वर्किंग दिन के भीतर यूनिक ट्रांजेक्शन रेफरेंस (UTR) नंबर मिल जाएगा. वहीं टैक्स पेमेंट का चालान दो वर्किंग डे के भीतर मिल जाएगा. (ITR Filing Through PhonePe)
PhonePe पर कैसे फाइल कर सकते हैं आईटीआर
- इसके लिए आप फोन पे ऐप को ओपन करें और इनकम टैक्स ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद आपको जितना टैक्स जमा करना है उतनी राशि, असेसमेंट ईयर और पैन कार्ड के डिटेल्स दर्ज कर दें.
- फिर जितनी रकम चाहिए उसे इंटर करके मोड ऑफ पेमेंट के विकल्प को चुनें .
- इसके बाद आपको पेमेंट करके दो वर्किंग दिन के भीतर पोर्टल UTR नंबर मिल जाएगा जिसे पोर्टल पर अपडेट कर दें.
टैक्स पेमेंट हुआ आसान
फोन पे पर टैक्स पेमेंट फीचर को लॉन्च करते हुए फोन पे ने कहा है कि इनकम टैक्स का पेमेंट हमेशा से एक मुश्किल प्रोसेस रहा है. ऐसे में फोन पे ने टैक्सपेयर्स को एक टैक्स पेमेंट करने का एक आसान रास्ता प्रदान किया है. टैक्स पेमेंट के बाद यूजर्स को दो दिन के भीतर यूटीआर नंबर मिल जाएगा जिसकी जानकारी आप इनकम टैक्स पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि फोन पे से आप केवल इनकम टैक्स जमा कर सकते है, लेकिन रिटर्न आपको पोर्टल पर ही जाकर जमा करना होगा. (ITR Filing Through PhonePe)