India vs Pakistan T20 World Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत आज...काउंडडाउन शुरू…इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए मजबूत Dream11…जाने कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं, इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी.




India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान दोनों ही पड़ोसी देश हैं. क्रिकेट दोनों ही देशों में लोकप्रिय है, इसलिए जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित हो जाते हैं. ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं, इस की संभावित प्लेइंग इलेवन और मौसम के बारे में.
टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 12 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar पर किया जाएगा.
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ भारत और पाकिस्तान मैच को देख सकते हैं।
फ्री में कैसे देखें मैच?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए यह मैच देख सकते हैं।
फैंटेसी टीम- पहला ऑप्शन
- विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
- बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (भारत), रोहित शर्मा (भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), केएल राहुल (भारत)
- ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (भारत), शादाब खान (पाकिस्तान)
- गेंदबाज- शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), मोहम्मद शमी/युजवेंद्र चहल (भारत)
- कप्तान और उपकप्तान- अगर कप्तान और उपकप्तान की बात करें तो मोहम्मद रिजवान को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बना सकते हैं।
फैंटेसी टीम- दूसरा ऑप्शन
- विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
- बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (भारत), रोहित शर्मा (भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), शान मसूद
- ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (भारत)
- गेंदबाज- शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), मोहम्मद शमी (भारत), युजवेंद्र चहल (भारत)
- कप्तान और उपकप्तान- अगर कप्तान और उपकप्तान की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को कप्तान और बाबर आजम को उपकप्तान बना सकते हैं।
ऐसा रहेगा मौसम
मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक संडे को भी बारिश की संभावनाएं है. भले ही भारतीय समयानुसार ये मैच 1.30 बजे शुरू होगा, लेकिन मेलबर्न में उस समय रात के 7 बज रहे होंगे. रात में मेलबर्न में बारिश की संभावना है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.
भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं. इनमें भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. अब इनमें से कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देते हैं ये देखने वाली बात होगी. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग.
दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद.