Commonwealth Games 2022: CWG में भारत का जलवा... रचा इतिहास... ट्रिपल जंप में भारत ने गोल्ड और सिल्वर पर किया कब्जा... बॉक्सर अमित और नीतू ने जीता गोल्ड... अन्नू रानी को मिला कांस्य.....
Commonwealth Games, CWG 2022 डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 9 दिन के खेल में 47 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 16 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. बॉक्सिंग में नीतू और अमित पंघाल ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत के एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष त्रिकूद स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते.




Commonwealth Games, CWG 2022
डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 9 दिन के खेल में 47 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 16 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. बॉक्सिंग में नीतू और अमित पंघाल ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत के एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष त्रिकूद स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते.
वहीं संदीप कुमार ने 10000 हजार मीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीता. अन्नू रानी को भी भाला फेंक में कांस्य पदक मिला. इन खेलों के अलावा भारत की झोली में कुछ और पदक आने वाले हैं. महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में भारत ने जीत दर्ज की है. फुल टाइम में ये मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने कमाल कर दिया.
कप्तान सविता पूनिया के जबरदस्त सेव और सोनिका-नवनीत के गोल के दमपर भारत ने 2-1 से शूटआउट भी जीता. महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. बॉक्सिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. अमित पंघल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में जीत हासिल की है. अमित ने इंग्लैंड के के. मैकडोनाल्ड को 5-0 से मात दी. भारत के कुल गोल्ड मेडल्स की संख्या अब 15 तक पहुंच गई है.
अमित पंघल के सोना जीतने के साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 15 हो गई है, जबकि अभी तक 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज़ मेडल भारत जीत चुका है. भारत के नाम कुल 43 मेडल हो चुके हैं. ट्रिपंल जंप इवेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत को कामनवेल्थ के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा में गोल्ड मिला है. यहां भारत को एक नहीं बल्कि दो पदक मिले है. सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया है. एल्डोस पॉल (Eldhose Paul) ने भारत के लिए गोल्ड जीता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के एक वीडियो को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ''पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं.'' उन्होंने कहा, ''आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है. आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं.... चमकते रहें!'' मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान पूजा सिहाग की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने एक प्रतिभाशाली पहलवान के रूप में अपनी पहचान बनाई है.