IPL Auction 2023: IPL में दिखेगा छत्तीसगढ़ के इन खिलाडियों का जलवा, जानिये कौन-कौन है वो क्रिकेटर, जिन्हें IPL की इन टीमों ने खरीदा…

छत्तीसगढ़ की सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और अजय मंडल आईपीएल के 16वें सीजन के लिए दो अलग-अलग टीमों में चुन लिए गए हैं।

IPL Auction 2023: IPL में दिखेगा छत्तीसगढ़ के इन खिलाडियों का जलवा, जानिये कौन-कौन है वो क्रिकेटर, जिन्हें IPL की इन टीमों ने खरीदा…
IPL Auction 2023: IPL में दिखेगा छत्तीसगढ़ के इन खिलाडियों का जलवा, जानिये कौन-कौन है वो क्रिकेटर, जिन्हें IPL की इन टीमों ने खरीदा…

IPL Auction 2023: These players of Chhattisgarh will be seen in IPL

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ की सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और अजय मंडल आईपीएल के 16वें सीजन के लिए दो अलग-अलग टीमों में चुन लिए गए हैं। हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा। जबकि अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया।

 

आईपीएल-2023 में पहली बार छत्तीसगढ़ के खेलते हुए नजर आएंगे। प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को चेेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वे पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए से दोगुने कीमत 40 लाख रुपए में बल्लेबाज के तौर पर खरीदा है। हरप्रीत इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और पुर्ण वारियर्स टीम की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं। दोनों खिलाडिय़ों को नीलामी मे उनके सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर खरीदा गया है। हरप्रीत 2018 से छत्तीसगढ़ रणजी और सैय्यद मुश्ताक अली टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, अजय मंडल 2016 से प्रदेश की रणजी टीम के सदस्य हैं।

 

छत्तीसगढ़ के ये खिलाड़ियों के नाम थे लिस्ट में:- छत्तीसगढ़ के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे का हिस्सा थे। हालांकि, प्रर्दशन अच्छा नहीं होने के चलते उन्हें रिलीज कर दिया। बैट्समेन अमनदीप खरे, सुभम अग्रवाल और बॉलर रवि किरण जैसे प्लेयर्स को ऑक्शन के लिए चुना गया था मगर इन पर किसी ने हाथ नहीं डाला।