VIDEO पाक से हार के बाद झल्लाए कप्तान कोहली: पत्रकार के इस सवाल पर भड़क गये विराट...पकड़ लिया अपना सिर ,बोले- विवाद चाहिए तो बता दो...देखे विडियो…….




नईदिल्ली 25 अक्टूबर 2021। रविवार का दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी नहीं भूलेंगी. भारतीय टीम को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार 10 विकेट से हार मिली और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी आईसीसी विश्व कप मैच में शिकस्त मिली. जबकि पाकिस्तान इस मुकाबले को कभी नहीं भूल पाएगी क्योंकि उन्होंने 29 सालों के सूखे को खत्म करते हुए भारत पर विश्व कप मैच में विजय हासिल की है। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मीडिया से मुखातिब होने पहुंचे, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल से खीझ उठे.
हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि रोहित शर्मा को लेकर पूछे गये एक सवाल पर वे स्तब्ध रह गए. शर्मा को मैच के पहले ओवर में शाहीन अफरीदी ने पहली गेंद पर शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया.इसी तेज गेंदबाज ने केएल राहुल और विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम के साथी इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और एक सवाल यह था कि क्या भारत के पूर्व अंडर 19 कप्तान को शर्मा की जगह टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और उनके ओपनिंग करायी जा सकती है.
कोहली इस सवाल से चकित लग रहे थे और यह कहते हुए सुने गये कि यह एक अजीब सवाल है. उन्होंने इस सवाल को अविश्वसनीय बताया. कोहली ने पत्रकार से कहा कि यह एक बहुत ही साहसिक सवाल है, सर आपको क्या लगता है? आप क्या सोचते हो? आपकी क्या राय है? आप रोहित शर्मा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय से बाहर कर देंगे? क्या आप जानते हैं कि उसने आखिरी गेम में क्या किया था?
कप्तान यहीं नहीं रुके और मुस्कुराते हुए कहा कि अविश्वसनीय, महोदय, यदि आप विवाद चाहते हैं, तो मुझे पहले बताएं ताकि मैं उसके अनुसार जवाब दे सकूं. दोनों सलामी बल्लेबाजों (शून्य पर रोहित शर्मा और 3 रन पर केएल राहुल) को खोने के बाद कोहली ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी की मदद से भारत को 151/7 पर पहुंचाया. लेकिन पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी बाबर आजम (69 *) और मोहम्मद रिजवान (78 *) से हार गये.
इस सवाल के जवाब में कि क्या भारत ने टीम के बेहतर आमने-सामने के रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान को हल्के में लिया, कोहली एक बार फिर भड़क गये. कप्तान ने कहा कि आप जानते हैं कि यह आश्चर्यजनक है कि वास्तविकता क्या है और बाहर लोगों के क्या विचार होंगे. यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि वे बेहतर खेले. उन्होंने हमें किसी भी स्तर पर आगे नहीं जाने दिया और न ही हमें किसी भी स्तर पर दबाव बनाने दी.
विवाद चाहिए तो पहले बता देते
इसके बाद कोहली ने हंसते हुए अपना सिर पकड़ा और उस पत्रकार से कहा, “अविश्वस्नीय. अगर आपको विवाद चाहिए तो पहले बता दें ताकि मैं उसके हिसाब से जवाब दूं.” इसके बाद कोहली अगले पत्रकार का सवाल सुनने लगे लेकिन उनके चेहर पर फिर भी एक मंद सी मुस्कान थी.
कोहली ने मानी ये गलती
कोहली ने हार के बाद पाकिस्तान की तारीफ की और कहा कि टीम इंडिया अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू नहीं कर सकी. कोहली ने कहा, “हम जिस तरह से अपने प्लान को लागू करना चाहते थे उस तरह से नहीं कर पाए. लेकिन श्रेय उसे दिया जाना चाहिए जो इसका हकदार है. पाकिस्तान ने हमें पूरी तरह से मैच से बाहर ही रखा. जब आप शुरुआत में तीन विकेट खो देते हो तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. खासकर तब जब आपको पता है कि ओस पड़ने वाली है. उन्होंने बल्लेबाजी भी शानदार की. पाकिस्तान की पारी के दौरान जैसा लग रहा था गेंद को उस तरह लाइन में आकर मारना पहले हाफ में आसान नहीं था. पाकिस्तान की तरफ से शानदार गेंदबाजी ने भी हमें रन नहीं करने दिए.