IND vs WI: भारत ने किया वेस्टइंडीज का सफाया.... वनडे के बाद टी-20 में भी क्लीन स्वीप.... ICC टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा भारत.... तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया.... टीम इंडिया ने की रनों की बारिश.... ये रहे जीत के हीरो… देखे मैच के HIGHLIGHTS…..

INDvsWI 3rd T20I Kolkata India beat West Indies by 17 runs to clean sweep the three-match T20I series with a 3-0

IND vs WI: भारत ने किया वेस्टइंडीज का सफाया.... वनडे के बाद टी-20 में भी क्लीन स्वीप.... ICC टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा भारत.... तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया.... टीम इंडिया ने की रनों की बारिश.... ये रहे जीत के हीरो… देखे मैच के HIGHLIGHTS…..

...

नई दिल्ली। भारत ने तीसरे T-20 में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर तीन मैचों की T-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। भारत ने ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेले गए T20 मैच में वेस्ट इंडीज को 17 runs से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 20.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 17 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। 


 

वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम में 167/9 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। निकोलस पूरन (61) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से हर्षल पटेल और शार्दूल ठाकुर ने 3-3 विकेट चटकाए। रोहित ब्रिगेड ने इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज के भी सभी मुकाबले जीते थे। ICC टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे से पहले पायदान पर भी पहुंच गई है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 184/5 का स्कोर बनाया था। सूर्यकुमार यादव (65) टॉप स्कोरर रहे, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 35 रन की नाबाद पारी खेली। 

WI की ओर के जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श, रोमारियो शेफर्ड और डोमिनिक ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लिया। टारगेट का पीछा करते हुए WI की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में काइल मेयर्स (6) दीपक चाहर को अपना विकेट दे बैठे। ये सफलता भारत को DRS पर मिली। दरअसल, भारतीय टीम ने कीपर कैच की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद रोहित ने रिव्यू लिया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद मेयर्स के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर ईशान किशन के हाथों में गई थी। चाहर ने अपने अगले ही ओवर में शाई होप (8) को आउट कर WI को दूसरा झटका पहुंचाया। 

इसके बाद निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने तेजी से सिर्फ 25 गेंदों पर 47 रन जोड़कर विंडीज को मैच में वापस ला खड़ा किया। इस साझेदारी पर ब्रेक हर्षल पटेल ने पॉवेल (25) को आउट कर लगाया। वेंकटेश अय्यर ने कीरोन पोलार्ड (5) को आउट कर मेहमान टीम को बड़ा झटका पहुंचाया। वेंकटेश ने अपने अगले ओवर में जेसन होल्डर (2) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। रोस्टन चेस (12) का विकेट हर्षल पटेल के खाते में आया। इसके बाद 7वें विकेट के लिए निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया। पूरन (61) का विकेट लेकर शार्दूल ने भारत की वापसी कराई। रोमारियो शेफर्ड (29) को हर्षल ने आउच कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी।